मोबाइल टावर संचालकों पर होगी प्राथमिकी टावर संचालकों के यहां 15 लाख कर बकाया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी बेहद गंभीर पुपरी : नगर पंचायत, जनकपुर रोड के क्षेत्र में बीएसएनएल टावर समेत आठ मोबाइल टावर है. उक्त टावर संचालकों द्वारा नगर पंचायत को होल्डिंग टैक्स नहीं दिया जा रहा है. अब विभाग ने टावरों को जब्त करने, संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज कराने व टैक्स की वसूली के लिए नीलाम वाद दायर करने का निर्णय लिया है. बार-बार की चेतावनी का कोई असर नहीं पड़ने के बाद आजिज आ कर विभाग को उक्त निर्णय लेना पड़ा है. टावर संचालकों से टैक्स की वसूली को लेकर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी कमलनाथ झा बेहद गंभीर हो गये हैं. अब तक भुगतान नदारद कार्यपालक पदाधिकारी श्री झा कहते हैं कि मोबाइल टावरों पर निबंधन व नवीनीकरण शुल्क के रूप में करीब 15 लाख बकाया है. इसे जमा करने के लिए टावर कंपनियों के महा प्रबंधक को नोटिस भेजी गयी थी. बावजूद अब तक भुगतान नहीं किया गया है. शीघ्र भुगतान नहीं किया गया तो एक साथ तीन तरह की कार्रवाई की जायेगी. उपभोक्ताओं पर 73 लाख बकाया बता दें कि नगर पंचायत का उपभोक्ताओं के यहां टैक्स का करीब 73 लाख बकाया है, जिसमें से 30 लाख सिर्फ सरकारी कार्यालयों पर बकाया है. टैक्स की वसूली के लिए अब हर वार्ड में शिविर लगायी जा रही है. 73 लाख में से अब तक मात्र तीन लाख की वसूली हो सकी है.
BREAKING NEWS
मोबाइल टावर संचालकों पर होगी प्राथमिकी
मोबाइल टावर संचालकों पर होगी प्राथमिकी टावर संचालकों के यहां 15 लाख कर बकाया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी बेहद गंभीर पुपरी : नगर पंचायत, जनकपुर रोड के क्षेत्र में बीएसएनएल टावर समेत आठ मोबाइल टावर है. उक्त टावर संचालकों द्वारा नगर पंचायत को होल्डिंग टैक्स नहीं दिया जा रहा है. अब विभाग ने टावरों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement