24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान सलाहकारों का हो तबादला

किसान सलाहकारों का हो तबादला फोटो-3 बैठक में विधायक, प्रमुख व अन्य प्रखंड कार्यालय आने-जाने वालों को ही मिला लाभ पंचायत समिति की बैठक में अधिकारियों को घेरा रीगा. प्रखंड कार्यालय के सभा भवन में सोमवार को प्रमुख कृष्णा यादव की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई. मौके पर सदस्यों ने अधिकारियों पर गंभीर […]

किसान सलाहकारों का हो तबादला फोटो-3 बैठक में विधायक, प्रमुख व अन्य प्रखंड कार्यालय आने-जाने वालों को ही मिला लाभ पंचायत समिति की बैठक में अधिकारियों को घेरा रीगा. प्रखंड कार्यालय के सभा भवन में सोमवार को प्रमुख कृष्णा यादव की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई. मौके पर सदस्यों ने अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए. मुखिया विजय कुमार यादव, पंसस प्रदीप झा व शैलेंद्र ठाकुर ने किसानों के हित की योजनाओं में गड़बड़ी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और इसके लिए दोषी किसान सलाहकारों का तबादला करने की मांग की. कहा कि गेहूं के गत सीजन का फसल क्षतिपूर्ति लाभ अब तक नहीं मिला है. डीजल अनुदान नहीं मिलने पर हंगामा किया गया. सदस्यों का कहना था कि बीज से वैसे लोगों को लाभान्वित कराया गया है जो खेती तो नहीं करते हैं, लेकिन प्रखंड कार्यालय आना-जाना लगा रहता है. सदस्यों ने बीज वितरण की जांच कराने की मांग की. नदारद रही सीडीपीओ बैठक से सीडीपीओ नदारद रहीं. मुखिया पवन कुमार साह का कहना था कि अपनी कमजोरी छुपाने के लिए सीडीपीओ बैठक में नहीं आई हैं. श्री साह ने दावा किया कि प्रखंड क्षेत्र में अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्र कागज पर ही चल रहे हैं. रोगी कल्याण समिति का भी मामला उठाया गया. इस पर पीएचसी प्रभारी डाॅ. केके झा ने बताया कि वे अभी नए हैं. दो दिन पूर्व आए हैं. पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद कुछ बता सकते हैं. सीओ की कार्यशैली पर सवाल पंसस उमेश साह व मुखिया विजय यादव समेत अन्य सदस्यों ने दाखिल-खारिज का मामला उठा कर सीओ ललित कुमार सिंह की कार्यशैली पर सवाल उठाया. उक्त मुद्दे को लेकर कुछ समय तक सदन में हंगामा भी हुआ. श्री साह व श्री यादव ने कहा कि रेवासी के बैद्यनाथ राय से दाखिल-खारिज के नाम पर तीन हजार का डिमांड किया गया है. संयोग से श्री राय बैठक में मौजूद थे. सीओ समुचित जवाब नहीं दे सके. सवाल यह भी उठाया गया कि सीओ द्वारा शुद्धि पत्र नहीं दिया जाता है. चालू वर्ष में आरटीपीएस काउंटर पर दाखिल-खारिज के लिए आवेदन दिये गए, जिसमें से अधिकांश निष्पादित नहीं हो सका है. मौके पर विधायक अमित कुमार टुन्ना, बीडीओ अशोक कुमार, पीओ दया शंकर झा, उप प्रमुख गुड्डो देवी, प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष मणी भूषण राय, शिवचंद्र पासवान, पूर्व उप प्रमुख जयशंकर प्रसाद यादव समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें