27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर के आवासीय होटलों की सघन तलाशी

नगर के आवासीय होटलों की सघन तलाशी फोटो-14 एक होटल में ग्राहक पंजी की जांच करते थानाध्यक्ष अपराधियों के ठहरने की सूचना पर पहुंची पुलिसहोटलों के साथ शहर के कई लॉज को भी खंगालाहोटल प्रबंधक को निर्देश, संदिग्ध की दें थाने को सूचनाप्रतिनिधि, सीतामढ़ी. नगर के आवासीय होटलों में अपराधियों के ठहरने की सूचना पर […]

नगर के आवासीय होटलों की सघन तलाशी फोटो-14 एक होटल में ग्राहक पंजी की जांच करते थानाध्यक्ष अपराधियों के ठहरने की सूचना पर पहुंची पुलिसहोटलों के साथ शहर के कई लॉज को भी खंगालाहोटल प्रबंधक को निर्देश, संदिग्ध की दें थाने को सूचनाप्रतिनिधि, सीतामढ़ी. नगर के आवासीय होटलों में अपराधियों के ठहरने की सूचना पर नगर थाने की पुलिस ने शनिवार की शाम सघन तलाशी अभियान चलाया. नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद के नेतृत्व में पुलिस बल ने किरण चौक, मेला रोड, महंत साह चौक, गणेश सिनेमा रोड, रीगा रोड, स्टेशन रोड समेत डेढ़ दर्जन आवासीय होटलों एवं लॉज की तलाशी ली. इस दौरान होटल प्रबंधक से ग्राहक पंजी लेकर ठहरने वाले लोगों का पूरा विवरण लिया गया. वहीं संदेह होने पर कमरे की तलाशी ली गयी. संदिग्ध ग्राहकों के बैग, अटैची को खंगाला गया तथा उनके पहचान पत्र की भी जांच की गयी. थानाध्यक्ष ने होटल प्रबंधक से कहा कि होटल में ठहराने से पूर्व ग्राहकों की न सिर्फ पहचान की जांच कर लें, बल्कि संदेह होने पर थाने को इसकी सूचना अवश्य दें. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद एस के निर्देश के आलोक में होटलों को खंगाला जा रहा है. सूचना यह भी मिली थी कि नेपाल के कुछ अपराधी तत्व होटल में शरण लिए हैं. अगले कुछ दिनों तक शहर के तमाम होटलों की तलाशी जारी रहेगी. अभियान में अवर निरीक्षक राकेश कुमार के साथ आधा दर्जन पदाधिकारी व जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें