24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधेस नेता की गिरफ्तारी से भड़के लोग

मधेस नेता की गिरफ्तारी से भड़के लोग सोनबरसा. सर्लाही जिला के मलंगवा शहर में समाजवादी फोरम के जिलाध्यक्ष अशोक यादव की गिरफ्तारी से लोग भड़क गये हैं. लोगों ने पुलिस पर पथराव किया तो पुलिस ने करीब 100 राउंड जवाबी फायरिंग की. हालांकि पुलिस फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ है. एफएम कार्यालय से गिरफ्तारीरविवार […]

मधेस नेता की गिरफ्तारी से भड़के लोग सोनबरसा. सर्लाही जिला के मलंगवा शहर में समाजवादी फोरम के जिलाध्यक्ष अशोक यादव की गिरफ्तारी से लोग भड़क गये हैं. लोगों ने पुलिस पर पथराव किया तो पुलिस ने करीब 100 राउंड जवाबी फायरिंग की. हालांकि पुलिस फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ है. एफएम कार्यालय से गिरफ्तारीरविवार की दोपहर श्री यादव के नेतृत्व में हजारों लोगों ने प्रदर्शन करने के साथ ही जिला विकास कार्यालय में तोड़फोड़ व पुलिस पर पथराव किया. पुलिस की लाठीचार्ज में सलेमपुर के अजय यादव, राकेश राय, शिवदयाल राय, मलंगवा के धर्मेंद्र यादव व मोतीपुर के राजेश साह जख्मी हो गये. सभी की चिकित्सा मलंगवा सदर अस्पताल में की जा रही है. अजय यादव को सीतामढ़ी रेफर कर दिया गया है. प्रदर्शन के बाद शाम में फोरम के जिलाध्यक्ष श्री यादव ने मलंगवा स्थित एक एफएम से लोगों को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने रात के करीब आठ बजे उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उन्हें मुक्त करने की मांग के साथ संयुक्त लोकतांत्रिक मधेसी मोरचा के कार्यकर्ताओं ने सांसद जंगीलाल राय के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. बाद में एसपी से वार्ता हुई. एसपी ने मंगलवार को मुक्त कर देने की बात कही, लेकिन लोग तुरंत श्री यादव को मुक्त करने की मांग कर रहे थे. वार्ता विफल होते ही जिला प्रशासन के कार्यालय पर पथराव शुरू कर दिया गया. अंत में पुलिस ने करीब 100 राउंड फायरिंग कर भीड़ को तितर-बितर कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें