24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एम्स के चिकत्सिक करेंगे गरीबों का ऑनलाइन इलाज

एम्स के चिकित्सक करेंगे गरीबों का ऑनलाइन इलाज फोटो नंबर-6 फीता काट कर उदघाटन करते बीडीओ व अन्य.बथनहा के चकवा में टेली मेडीकेयर सेंटर का हुआ उद्घाटनवीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मरीजों को देख कर चिकित्सक लिखेंगे दवासभी प्रकार की बीमारियों का संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सक करेंगे इलाज600 परिवार के बीच बहाल किये जायेंगे एक टेली […]

एम्स के चिकित्सक करेंगे गरीबों का ऑनलाइन इलाज फोटो नंबर-6 फीता काट कर उदघाटन करते बीडीओ व अन्य.बथनहा के चकवा में टेली मेडीकेयर सेंटर का हुआ उद्घाटनवीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मरीजों को देख कर चिकित्सक लिखेंगे दवासभी प्रकार की बीमारियों का संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सक करेंगे इलाज600 परिवार के बीच बहाल किये जायेंगे एक टेली मेडिसीन ऑपरेटरसीतामढ़ी/बथनाहा. प्रखंड के चकवा गांव में सोमवार को स्थानीय गीता सिन्हा के आवासीय परिसर में टेली मेडिकेयर सेंटर का उदघाटन बीडीओ इ. विनय कुमार सिंह ने फीता काट कर व दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर मौजूद संस्था के प्रखंड कोऑर्डिनेटर महेश प्रसाद सिंह व जिला उप संयोजक अरविंद कुमार ने बताया कि प्रखंड में यह पहला सेंटर खोला गया है. आगामी दिनों में प्रखंड के सभी गांवों में यह सेंटर खोला जाएगा. सेंटर के माध्यम से हर गरीब का इलाज अब देश के सर्वोच्च स्वास्थ्य सेवा संस्थान एम्स, पटना के चिकित्सक द्वारा ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाएगा. इससे ग्रामीण क्षेत्र के गरीब लोगों का कम खर्च में उत्तम इलाज संभव हो सकेगा. बताया कि सेंटर पर टेली मेडिसिन ऑपरेटर गीता सिन्हा मरीजों के सामने मोबाइल के माध्यम से मरीजों से रूबरू करायेगी. मरीज मोबाइल के माध्यम से संबंधित बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सक को देख सकेंगे व अपनी बात कह सकेंगे वहीं चिकित्सक भी मरीजों को मोबाइल द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देख कर दवा लिखेंगे व आवश्यक परामर्श देंगे. इसके लिए मरीजों को फीस के रूप में सिर्फ 100 रुपये देने होंगे. सेंटर पर ही मरीजों को प्रिंटर द्वारा एम्स, पटना का पुरजा मिलेगा, जिस पर एम्स के संबंधित बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सक का हस्ताक्षर रहेगा. उसी पुरजा पर दवा भी लिखा रहेगा. जेनरिक व अवैध दवा कंपनियों से बचने के लिए आगामी महीनों में पंचायत स्तर पर संस्था की ओर से दवा दुकानें भी खोले जाएंगेे, ताकि मरीजों को सही व प्रमाणित दवा उपलब्ध कराया जा सके व गलत दवाओं से बचाया जा सके. बीमारी गंभीर होने की स्थिति में सेंटर के माध्यम से ही मरीजों को सीधे एम्स में भरती कराया जाएगा. इससे गरीब तबके लोगों को आर्थिक बचत करने में काफी मदद मिलेगी. बताया कि केंद्र सरकार की ओर से इस काम के लिए एम्स के चिकित्सकों की व्यवस्था की गयी है, अन्य सुविधा शहर के सुखसागर अस्पताल द्वारा किया जा रहा है. मौके पर टीएमओ गीता सिन्हा के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता नवल किशोर राय, गौरव कुमार व रामजी सिंह समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें