28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इदरीश के गिरफ्तारी से डकैतों का नेटवर्क हुआ ध्वस्त, उत्तर बिहार की पुलिस ने ली राहत की सांस

इदरीश के गिरफ्तारी से डकैतों का नेटवर्क हुआ ध्वस्त, उत्तर बिहार की पुलिस ने ली राहत की सांस संवाददाता सीतामढ़ी . सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, शिवहर, मधुबनी व दरभंगा समेत आधा दर्जन जिला में डकैती की घटना को अंजाम देने वाले डकैतों के गिरोह का नेटवर्क शातिर इदरीश नट की गिरफ्तारी के बाद ध्वस्त हो गया […]

इदरीश के गिरफ्तारी से डकैतों का नेटवर्क हुआ ध्वस्त, उत्तर बिहार की पुलिस ने ली राहत की सांस संवाददाता सीतामढ़ी . सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, शिवहर, मधुबनी व दरभंगा समेत आधा दर्जन जिला में डकैती की घटना को अंजाम देने वाले डकैतों के गिरोह का नेटवर्क शातिर इदरीश नट की गिरफ्तारी के बाद ध्वस्त हो गया है. इदरीश के आपराधिक चरित्र का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि गत 25 अगस्त 2015 को जमानत पर जेल से बाहर निकलने के बाद उसने बेला, सुरसंड व भिठ्ठा समेत सीमावर्ती क्षेत्र में ताबड़तोड़ डकैती की घटना को अंजाम देकर जिला पुलिस की नींद हराम कर दी थी. सीमावर्ती क्षेत्र के लोग रतजगा पर मजबूर हो गये थे. एक तरह से इदरीश के निकलने के बाद डकैती को लेकर हर रात संशय में बीत रहा था. –दरभंगा व मधुबनी पुलिस पहुंची इदरीश के गिरफ्तारी की सूचना मिलने के बाद सीतामढ़ी के साथ-साथ उत्तर बिहार के पुलिस ने राहत की सांस ली है. इदरीश के गिरफ्तारी के बाद उत्तर बिहार की पुलिस की उत्सुकता का नजारा रविवार को समाहरणालय में देखने को मिला. जहां मधुबनी व दरभंगा जिला की पुलिस इदरीश से पूछताछ के लिए पहुंची थी. पुलिस का मानना है कि इदरीश के गिरफ्तारी से डकैती की घटना पर विराम लगेगा. — गिरफ्तार से शनिवार को नहीं हुई डकैतीजिला पुलिस के लिए शनिवार की रात एक बार फिर काली रात साबित होती. कारण था कि शनिवार को इदरीश गिरोह जिले के किसी हिस्से में डकैती की घटना को अंजाम देने वाले थे. यही कारण था कि वे लोग असलहा व बारूद के साथ एकत्रित हुए थे. शुक्र था कि समय रहते पुलिस को सूचना मिली और पुलिस के हत्थे डकैत चढ़ गये. नहीं तो फिर किसी का घर डकैती के घटना से उजड़ जाता. — डकैतों की सप्लाई करता था इदरीशपुलिसिया पूछताछ में इदरीश के स्वीकरोक्ति बयान से पुलिस भी कुछ पल के लिए हतप्रभ रह गयी. इदरीश ने पुलिस को बताया कि वह डकैतों की सप्लाई भी करता था. दूसरे जिला में डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए अपराधी उससे संपर्क कर आदमी की डिमांड करते थे. तब वह डकैती के लिए डकैतों को एकत्रित कर दूसरे जिला में भेजता था. जहां घटना को अंजाम देने के लिए उसे हिस्सा मिलता था. — पत्नी का सहयोग व कोर्ड वर्ड का इस्तेमालडकैतों ने कई दिलचस्प खुलासा भी किया है. पूछताछ में यह सामने आया कि डकैती के योजना की रूपरेखा तैयार करने के बाद इदरीश के बताये स्थान पर डकैत एकत्रित होते थे. वहां योजना बनने के बाद डकैत अलग-अलग बंट जाते थे. फिर वे सीमावर्ती क्षेत्र में पहुंचते थे. पुलिस को शक नहीं हो, इसको लेकर कई डकैतों को सीमावर्ती क्षेत्र तक पहुंचाने के लिए उनकी पत्नी भी जाती थी. हालांकि पहुंचाने के बाद वह लौट जाती थी. वहां से वे नेपाल चले जाते थे. जहां अपने गिरोह के कुछ सदस्यों को लेकर वे रात में कच्छा-बनियान पहन कर किसी के घर पर हमला करते थे. इदरीश जब भी किसी डकैत को डकैती के लिए बुलाने के वक्त कोड वर्ड का उपयोग करता था. उदाहरण के तौर पर अगर पिस्तौल लेकर आना हो, तो बोलता कि अपने साथ परिवार भी ले आना. बॉक्स में– एसपी के कुशल नेतृत्व का नतीजासीतामढ़ी : जिले में बड़ी आपराधिक घटनाओं की तरह इस घटना का भी खुलासा करने वाले एएसपी अभियान संजीव कुमार सिंह, थानाध्यक्ष छोटन कुमार, विवेक जायसवाल, मिहिर कुमार व सुधीर कुमार का मानना है कि एसपी हरि प्रसाद एस के कुशल मार्गदर्शन का नतीजा है कि वे घटनाओं को अंजाम देने वालों के गिरेबान तक पहुंच कर उद्भेदन करने में सफल हो रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें