24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनैतिक समानता को लागू न करना राष्ट्रद्रोह

राजनैतिक समानता को लागू न करना राष्ट्रद्रोह फोटो-15 मंचासीन अतिथि व अन्य.जिला अधिवेशन में बोले बामसेफ के अंतरराष्ट्रीय समन्वयक फकीर चंद्रकहा, बाबा साहब ने बनाया दुनिया का सबसे बेहतरीन संविधानसाजिश के खिलाफ जन-जागरण अभियान चलाने की अपील सीतामढ़ी. बामसेफ एवं राष्ट्रीय मूल निवासी संघ का संयुक्त जिला अधिवेशन शनिवार को नगर के कर्पूरी छात्रावास सभागार […]

राजनैतिक समानता को लागू न करना राष्ट्रद्रोह फोटो-15 मंचासीन अतिथि व अन्य.जिला अधिवेशन में बोले बामसेफ के अंतरराष्ट्रीय समन्वयक फकीर चंद्रकहा, बाबा साहब ने बनाया दुनिया का सबसे बेहतरीन संविधानसाजिश के खिलाफ जन-जागरण अभियान चलाने की अपील सीतामढ़ी. बामसेफ एवं राष्ट्रीय मूल निवासी संघ का संयुक्त जिला अधिवेशन शनिवार को नगर के कर्पूरी छात्रावास सभागार में संपन्न हो गया. चर्चा के दौरान भारतीय संविधान का मूल उद्देश्य, सामाजिक, आर्थिक व राजनैतिक समानता को लागू नहीं करना राष्ट्रद्रोह पर चर्चा हुई. एमडीएम रसोइया कर्मी को दैनिक मजदूरी 35 रुपये से कम देना उनके मौलिक अधिकार के साथ मजाक है. अधिवेशन की अध्यक्षता बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष इ. शिवाजी राय यादव ने किया. वहीं वरीय सदस्य राकेश कुमार चंद्रवंशी ने कार्यक्रम का संचालन किया. इसके पूर्व बामसेफ के अंतरराष्ट्रीय समन्वयक फकीर चंद्र ने दीप प्रज्वलित कर अधिवेशन का उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर ने दुनिया का सबसे संविधान बनाया, जिसमें सदियों से सभी मौलिक अधिकारों से वंचित समाज को सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक समानता का अधिकार दिया. लेकिन शासक वर्गों ने साजिश के तहत संविधान में प्रदत्त अधिकार को लागू करने के बजाय बनाये गये कानून को समाप्त कर मूल निवासी समाज को पुन: गुलाम बनाये रखने का षड्यंत्र करना जारी है. उन्होंने शासक वर्गों के इस साजिश के खिलाफ जन-जागरण अभियान चला कर संविधान को बचाने की अपील की. असमानता की वजह से बढ़ी गरीबीमुख्यअतिथि राष्ट्रीय मूल निवासी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष तारा राम मेहना ने कहा कि भारतीय संविधान की मूल भावना सामाजिक, आर्थिक व राजनैतिक समानता को लागू नहीं किया गया है. जिसकी वजह से देश में असमानता बढ़ रही है. उन्होंने बाबा साहब के अधूरे काम को पूरा करने के लिए जनांदोलन करने की अपील की. इस मौके पर बामसेफ के सीइसी सदस्य विनोद बिहारी मंडल, सुबोध यादव, कमल किशोर राम, फेकू सिंह, पुनीत बैठा, विश्वनाथ यादव, हरदेव बैठा, मनोज कुमार, प्रो शशि भूषण सिंह, श्यामा नंदन चौधरी, रामकृत राउत, बेबी गुप्ता, राम पुकार महतो, पार्वती देवी, वशिष्ठ राउत समेत अन्य लोगों ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें