28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भिखमंगे की पिटाई के विरोध में सवारी गाड़ी रोका

भिखमंगे की पिटाई के विरोध में सवारी गाड़ी रोका पुपरी. प्रखंड के आवापुर गांव निवासी व मानसिक रूप से विकलांग अनिसुर रहमान उर्फ अनूठे की सीतामढ़ी जीआरपी पुलिस द्वारा पिटाई करने, भीख का दो हजार रुपये छीनने व लापता होने के विरोध में आवापुर व शाहपुर गांव के लोगों ने शुक्रवार को आवापुर रेलवे हॉल्ट […]

भिखमंगे की पिटाई के विरोध में सवारी गाड़ी रोका पुपरी. प्रखंड के आवापुर गांव निवासी व मानसिक रूप से विकलांग अनिसुर रहमान उर्फ अनूठे की सीतामढ़ी जीआरपी पुलिस द्वारा पिटाई करने, भीख का दो हजार रुपये छीनने व लापता होने के विरोध में आवापुर व शाहपुर गांव के लोगों ने शुक्रवार को आवापुर रेलवे हॉल्ट पर 55510 सवारी गाड़ी को रोक कर हंगामा किया. जिस कारण घंटों रेल परिचालन बाधित रहा. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर रेल परिचालन शुरू कराया. बताया गया है कि अनूठे विक्लांग होने के साथ ही मानसिक रूप से कमजोर भी है. वह भीख मांग कर अपना गुजारा करता है. इसी क्रम मे सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर गत दिन जीआरपी पुलिस द्वारा उसकी पिटाई कर भीख का दो हजार रूपया भी छीन लिया गया. इतना ही नहीं वह उसी दिन से लापता भी है. ग्रामीणों ने अनूठे की सिघ्र बरामदगी व आरोपित जीआरपी पुलिस पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.ताला तोड़ विद्यालय से चोरी की प्राथमिकीरुन्नीसैदपुर. प्रखंड के प्रावि कश्यप टोला, थुम्मा में गत रात्रि विद्यालय के कार्यालय व किचेन का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों द्वारा आठ कुर्सियों के अलावा आवश्यक कागजातों व अनाज की चोरी कर ली गयी. मामले को लेकर प्रभारी प्रधानाध्यापक सिया प्रसाद ने थाना पुलिस को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें