ज्वलंत समस्याओं को उठाने का लिया संकल्प फोटो नंबर-25, शपथ ग्रहण करते रीगा विधायक अमित कुमार टुन्ना. सीतामढ़ी. विधानसभा 2015 में अपने इलाके से जीत का परचम फैला कर विजयी प्रत्याशियों ने मंगलवार को पटना विधानसभा में शपथ ग्रहण कर लिया है. शपथ ग्रहण में जिले के आठ विधायक भी शामिल है. जिन्हें शपथ ग्रहण के साथ विधानसभा में क्षेत्र की समस्याओं को उठाने का मौका भी मिल गया है. शपथ ग्रहण के बाद प्रभात खबर ने विधायकों से बात कर उनकी प्राथमिकता को जाना. रीगा से कांग्रेस के युवा विधायक अमित कुमार टुन्ना ने बताया कि क्षेत्र की जनता ने उन पर भरोसा कर अपना भरपूर समर्थन देकर विधानसभा भेजा है. वे अपने इलाके के छोटे-बड़े सभी समस्याओं को लेकर संघर्षरत रहेंगे. जाति-धर्म से ऊपर उठ कर वे समाज के सभी वर्ग के लोगों के विकास के प्रति संकल्पित है. विधानसभा में वे सबसे पहले रीगा विस क्षेत्र के घर-घर में बिजली पहुंचाने के लिए संकल्पित है. विधानसभा में बोलने का मौका मिलने पर वे समुचित बिजली सुविधा उपलब्ध कराने की आवाज उठायेंगे. सीतामढ़ी विधानसभा से राजद के युवा विधायक सुनील कुमार ने कहा कि वे अपने क्षेत्र के छोटे-बड़े सभी समस्याओं का निदान करेंगे. सबसे पहले वे विधानसभा में लखनदेई नदी के उड़ाही की आवाज उठायेंगे. बाजपट्टी विधानसभा की जदयू विधायक डॉ रंजू गीता ने कहा कि किसानों को देश की सबसे बड़ी शक्ति मानी जाती है. किसानों के विकास में सबका विकास छिपा हुआ है. वे विधानसभा में सबसे पहले बाजपट्टी प्रखंड के बंगराहा में आरसीसी पुल व बराज के निर्माण व अधूरे बांध को पूरा करने की मांग रखेंगी. बेलसंड विधानसभा से जदयू विधायक सुनीता सिंह चौहान ने कहा कि उनका क्षेत्र कृषि प्रधान है. किसानों के हित में वे रीगा सुगर मिल से निकलने वाले काला पानी पर रोक लगाने की मांग करेंगे. बथनाहा विधानसभा से भाजपा विधायक दीनकर राम ने कहा कि उनका विस क्षेत्र कृषि प्रधान है. किसानों की समस्या के समाधान के लिए वे मनुष्यमारा व लखनदेई नदी के उड़ाही की मांग सबसे पहले उठायेंगे.
BREAKING NEWS
ज्वलंत समस्याओं को उठाने का लिया संकल्प
ज्वलंत समस्याओं को उठाने का लिया संकल्प फोटो नंबर-25, शपथ ग्रहण करते रीगा विधायक अमित कुमार टुन्ना. सीतामढ़ी. विधानसभा 2015 में अपने इलाके से जीत का परचम फैला कर विजयी प्रत्याशियों ने मंगलवार को पटना विधानसभा में शपथ ग्रहण कर लिया है. शपथ ग्रहण में जिले के आठ विधायक भी शामिल है. जिन्हें शपथ ग्रहण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement