27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शक्षिक का विदाई समारोह

शिक्षक का विदाई समारोह शिवहर. जिले के हरपुर मध्य विद्यालय में मंगलवार को पदस्थापित शिक्षक नेता प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष जमरुद्दीन सेवानिवृत्त हो गये हैं, उनके सम्मान में हरपुर मध्य विद्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय मुखिया व राजद जिला अध्यक्ष ने उनके व्यक्तित्व की चर्चा की. वही शिक्षा […]

शिक्षक का विदाई समारोह शिवहर. जिले के हरपुर मध्य विद्यालय में मंगलवार को पदस्थापित शिक्षक नेता प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष जमरुद्दीन सेवानिवृत्त हो गये हैं, उनके सम्मान में हरपुर मध्य विद्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय मुखिया व राजद जिला अध्यक्ष ने उनके व्यक्तित्व की चर्चा की. वही शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान की सराहना की. इधर प्रथमिक शिक्षक संध के सचिव शंकर सिंह भी सेवानिवृत्त हो गये. वे मानपूर मध्य विद्यालय में पदस्थापित थे. कार्यक्रम में डीपीओ मोहन ठाकुर, बीइओ डुमरी आमोद कुमार समेत कई मौजूद थे.भ्रमण कर लौटे छात्रशिवहर. जिले के तरियानी प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय राजाडीह के छात्र स्टडी टूर कर लौट आये हैं. छात्रों ने बताया कि उन्हें पटना व वैशाली का भ्रमण कराया गया. पटना का चिड़िया खाना व वैशाली का बौद्धस्तूप उनका मन मोह लिया. वे सभी रविवार को भ्रमण पर गये थे. कुल 61 छात्रों ने भ्रमण में भाग लिया था. बच्चों के साथ प्रभारी प्राचार्य अनिता सिन्हा, सुनील कुमार, गिरेंद्र कुमार, राजेंद्र राम, विपिन कुमार, गायित्री कुमारी, प्रमिला कुमारी समेत कई मौजूद थे.शीघ्र बंटेगा डीजल अनुदानतरियानी. बीडीओ संजय कुमार सिंह ने कहा कि किसानों के बीच डीजल अनुदान का वितरण शीघ्र किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इसकी सूचना दी जाएगी. एनपीआर अद्यतन करने को प्रशिक्षण कार्यक्रम फोटो. एसई- 1 प्रशिक्षण में मौजूद प्रगणक.शिवहर. राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को अद्यतन करने व एनपीआर डाटावेस में आधार संख्या सम्मलित करने के लिए 16 प्रगणकों को नगर पंचायत में प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कार्यपालक पदाधिकारी रणधीर लाल, प्रधान सहायक अमरनाथ चौधरी, मास्टर ट्रेनर ईश्वरनाथ झा व टैक्स दारोगा नथूनी चौधरी समेत कई मौजूद थे. प्रशिक्षण में 2010 के एनपीआर डाटावेस में आधार संख्या,मोबाइल न. राशनकार्ड संख्या सम्मलित किया जाना है. मौके पर प्रगणक शैलेंद्र कुमार झा, केशव कुमार सिंह, रंजीत कुमार, रामलाल राम, रमाशंकर प्रसाद, चंदेश्वर प्रसाद साह समेत कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें