24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहादत दिवस पर याद किये गये वंशी चाचा

शहादत दिवस पर याद किये गये वंशी चाचा फोटो नंबर- 24 मौजूद अध्यक्ष ब्रज मोहन कुमार व अन्य बैरगनिया. स्थानीय पटेल चौक पर शुक्रवार को पुल निर्माण संघर्ष समिति की ओर से शहीद वंशी चाचा का शहादत दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति की अध्यक्ष ब्रजमोहन कुमार ने की. वक्ताओं ने कहा कि लालबकेया […]

शहादत दिवस पर याद किये गये वंशी चाचा फोटो नंबर- 24 मौजूद अध्यक्ष ब्रज मोहन कुमार व अन्य बैरगनिया. स्थानीय पटेल चौक पर शुक्रवार को पुल निर्माण संघर्ष समिति की ओर से शहीद वंशी चाचा का शहादत दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति की अध्यक्ष ब्रजमोहन कुमार ने की. वक्ताओं ने कहा कि लालबकेया नदी के फुलवरिया व जमुआ घाट पर जब तक सड़क पुल न बन जाता है, तब तक वंशी चाचा का सपना साकार नहीं होगा. वंशी चाचा की आदमकद प्रतिमा लगाने की मांग की गयी. नहीं लगा आदमकद प्रतिमा वक्ताओं ने कहा कि सरकार के स्तर से समाहरणालय परिसर में वंशी चाचा की आदमकद प्रतिमा लगाने की मंजूरी मिल चुकी है. बावजूद इस दिशा में अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है. शीघ्र प्रतिमा नहीं लगाया जाता है तो यह काम जन सहयोग से किया जायेगा. कौन थे वंशी चाचा 20 नवंबर 1997 को बागमती व लालबकेया नदी पर सड़क पुल निर्माण कराने की मांग को लेकर स्थानीय स्वतंत्रता सेनानी वंशी चाचा ने पटेल चौक पर आत्मदाह कर ली थी. इस दौरान पुलिस फायरिंग में स्थानीय मुन्ना व बबलू की मौत होने के साथ ही कई लोग जख्मी हो गये थे. वंशी चाचा की शहादत के बाद सरकार ने बागमती नदी के ढेंग घाट पर पुल का निर्माण कराया. यह पुल वंशी चाचा के नाम हीं समर्पित है. मौके पर सोनेलाल गुरुजी, प्रो राजकुमार सिंह, अशोक कुमार, विश्वनाथ पाठक, ललन साह कानू, अजय कुमार व भोला साह समेत अन्य ने अपने विचार व्यक्त किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें