जुआ नहीं खेला तो, कर दिया वार
सीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर जुआ खेलने से मना करना तीन लोगों को भारी पड़ गया. खैरवा टोला व मोहनपुर गांव में गत दिन जुआ खेलने से मना करने पर धारदार हथियार व चाकू से वार कर तीन लोगों को जख्मी कर दिया गया. तीनों जख्मी खैरवा टोला निवासी श्री चंद राय के पुत्र सुगम कुमार व संजय कुमार के अलावा मोहनपुर गांव निवासी मो नसीम अंसारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
पुलिस ने तीनों पीड़ितों का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.क्या है पूरा मामलामोहनपुर गांव निवासी जख्मी मो नसीम अंसारी का दर्ज फर्द बयान में कहा कि वह अपने साला मो नवील अंसारी व मो ताहिर के साथ छठ पूजा की रात करीब 10 बजे किरण चौक से लौट रहा था. मोहनपुर गांव से दक्षिण बसवरिया गांव के कुछ लोग जुआ खेल रहा था.
उक्त लोगों को जुआ खेलने से मना किया, तो उसमें से एक युवक ने उसके पेट में चाकू घोंप दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. परिजनों द्वारा उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया. वहीं खैरवा गांव निवासी जख्मी सुगम कुमार के बयान के अनुसार अपने घर के समीप जुआ खेलने से मना करने पर गांव के राम श्रेष्ठ राय, गणेश राय, सुरेश राय, मोहन राय व सोहन राय ने चाकू व फरसे से प्रहार कर दोनों भाइयों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.