सीतामढ़ी/बैरगनिया : नगर के पटेल चौक स्थित महादेव इंटरप्राइजेज नामक मोबाइल की एक दुकान से गुरुवार को लूटपाट की गयी. वही, दुकानदार के साथ मारपीट भी की गयी. पुलिस लूटपाट करने वाले युवकों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.
क्या है पूरा मामला दुकानदार ऋषि जायसवाल उर्फ चंदन ने दुकान खोला और पूजा की तैयारी कर रहा था कि एक युवक को दुकान पर बैठा देखा. उसने युवक से कहा कि पूजा करने का समय है, यहां से जाओ. यह बात युवक को नागवार लग गया.
उसने इस बात की जानकारी अपने मोहल्ले में जाकर दी. थोड़ी देर में ही करीब दो दर्जन युवक पहुंचे और मोबाइल की उक्त दुकान में लूटपाट शुरू कर दिये. चंदन की माने तो हजारों की संपत्ति लूट ली गयी है. दुकान में तोड़-फोड़ भी की गयी.
अफरा-तफरी का माहौल चंदन ने पुलिस को बताया कि युवकों द्वारा योजना बना कर दुकान में लूटपाट व उसके साथ मारपीट की गयी है. बताया कि लूटपाट का विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गयी. घटना के दौरान पटेल चौक पर कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटना से दो गुटों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया है.
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए थानाध्यक्ष संजीव कुमार पुलिस बल के साथ मुस्तैद हैं. बता दें कि शहर की मोबाइल की सबसे बड़ी दुकान चंदन की ही है. कहते हैं थानाध्यक्ष घटना की बाबत थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि दुकानदार के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर लुटेरों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.