अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ आज फोटो नंबर- 25,26,27 व 28 छठ की सामग्री की खरीदारी करते लोग प्रतिनिधि, सीतामढ़ी. खरना के रूप में सोमवार की संध्या छठी माता व भगवान भास्कर को निमंत्रण दिया गया. व्रती महिलाएं गम्हरी धान के चावल व गुड़ से श्रद्धा पूर्वक प्रसाद बनायी व छठी माता व सूर्यदेव के अलावा कुल देवता व ब्रह्म-भगवती समेत अन्य देवी-देवताओं को भोग लगा कर छठी माता से आशीष मांगी. परिवार के सभी लोग मौके पर उपस्थित हो कर छठी माता को भक्ति भाव पूर्वक आशीर्वाद मांगा व व्रती महिलाओं के साथ मिल कर लोग प्रसाद ग्रहण किया. बता दें कि खरना के प्रसाद ग्रहण करने के बाद व्रती महिलाएं निरजला व्रत रख कर मंगलवार की शाम को सूर्यास्त के बेला में अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ देंगी. वहीं बुधवार की सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ देकर पारण के साथ ही चार दिवसीय छठ महा व्रत का विसर्जन करेंगी. दिन भर चला घाटों की सफाई व सजावटशहर के लखनदेई नदी से लेकर गांव के विभिन्न नदी व पोखर में लोग सोमवार की सुबह से ही घाटों की सफाई में जुट रहे. लखनदेई नदी पर वार्ड नंबर 23 स्थित रेलवे पुल के समीप से लेकर रामघाट व सीताघाट तक नगर परिषद की ओर से घाटों की सफाई की गयी व घाटों को सजाया गया. वहीं गांवों में लोग सभी काम को छोड़ कर सुबह से ही खुरपी-कुदाल लेकर छठ घाटों की ओर चल पड़ा. शाम तक घाटों को सजा दिया गया. बाजारों में उमड़ी भीड़आमतौर पर दिन के 11 बजे के बाद से सजने वाली बाजार सोमवार को सुबह से सज गयी. छठ पूजा के लिए किसी चीज की कमी न रह जाये, इसके लिए लोग सुबह से ही बाजार का रूख कर दिया. शहर से लेकर गांव तक के बाजारों में दुकानदार बाजार के अलावा सड़कों पर भी बाजार सजा दिया. खरीदारों की भीड़ के कारण पूरा शहर सुबह से ही जाम की चपेट में आ गया. दिन भर पुलिस को जाम हटाने में मशक्कत करते देखा गया. सबसे अधिक भीड़ कपड़ों की दुकान व पूजा संबंधी सामग्री की दुकानों पर देखा गया.
BREAKING NEWS
अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ आज
अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ आज फोटो नंबर- 25,26,27 व 28 छठ की सामग्री की खरीदारी करते लोग प्रतिनिधि, सीतामढ़ी. खरना के रूप में सोमवार की संध्या छठी माता व भगवान भास्कर को निमंत्रण दिया गया. व्रती महिलाएं गम्हरी धान के चावल व गुड़ से श्रद्धा पूर्वक प्रसाद बनायी व छठी माता व सूर्यदेव के अलावा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement