सीतामढ़ीः डीएम डॉ प्रतिमा के आदेश पर जिले के करीब-करीब सभी शहरी क्षेत्रों में प्रशासन के स्तर से छठ घाटों की साफ-सफाई शुरू करा दी गयी है. यह बात अलग है कि नगर पंचायत बैरगनिया के अधिकारी अब तक सोये हुए हैं. उन्हें छठ घाट की सफाई की शायद कोई चिंता नहीं है. वहां की छठ व्रती छठ घाट पर लगे गंदगी व कूड़े-कर्कट को देख पूजा को ले चिंतित है. वहां के अधिकारियों का यह हाल तब है, जब डीएम के साथ-साथ क्षेत्रीय विधायक द्वारा भी छठ घाटों की सफाई का निर्देश दिया जा चुका है.
बेलसंड एसडीओ मंगलवार को घाटों की सफाई का जायजा लेने के लिए खुद शहर में निकले हुए थे. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिये. इधर, डीएम ने शहर स्थित लखनदेई नदी घाट पर चल रहे साफ-सफाई व घाट निर्माण का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ सदर एसडीओ महेंद्र कुमार, एसडीसी महफूज आलम, नप के कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण मुरारी व डुमरा बीडीओ अजीत कुमार भी थे.
डीएम ने जताया संतोष
नगर परिषद द्वारा छठ घाट की तैयारी की अब तक कार्रवाई पर डीएम ने संतोष व्यक्त किया. बता दें कि मजदूरों द्वारा नदी के दोनों किनारे घाट की सफाई की जा रही है तो कुछ मजदूर नदी से कूड़े-कर्कट निकाल रहे थे. वहीं जेसीबी मशीन से घाट को समतल किया जा रहा था. वहीं गढ़े को मिट्टी से भर कर समतल किया जा रहा है.
स्न्नान को लगेगा झरना
निरीक्षण के दौरान डीएम ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दी. वहीं छठ व्रतियों के स्नान करे के लिए घाट पर चार-पांच जगहों पर झरना लगाने को कहा. कार्यपालक पदाधिकारी को छठ पर्व के मद्देनजर कंट्रोल रूम स्थापित करने को भी कहा गया. डीएम ने स्पष्ट तौर पर कहा कि दो दिन के अंदर पानी की अंदर की तमाम गंदगी साफ हो जानी चाहिए.
घाट को बनायें खूबसूरत
जेसीबी से घाटों को खुबसूरत ढ़ंग से बनाये ताकि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. डीएम ने विद्यामंदिर से मथुरा हाई स्कूल तक बनाये जा रहे घाट का निरीक्षण किया.
दो दिनों में घाटों की सफाई
पुपरी. छठ पर्व के मद्देनजर मंगलवार को बीडीओ मो कमरे आलम व थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से छठ घाटों का जायजा लिया. इस दौरान बीडीओ ने रामनगर बेदौल पंचायत की मुखिया शहनाज खातून के प्रतिनिधि महताब खां व नगर पंचायत के अध्यक्ष मनोज कुमार यादव से छठ घाटों की साफ- सफाई कराने का आग्रह किया. बीडीओ मो आलम ने बताया कि बूढ़ी नदी घाट पर समतल कराने के साथ ही साफ-सफाई के लिए मुखिया प्रतिनिधि से बातचीत हुई है. दो दिन के अंदर यह दोनों कार्य करा लिया जायेगा. बताया कि हिरौली व पुपरी गांव के दक्षिण पोखर स्थित घाट का भी जायजा लिया गया. नगर अध्यक्ष से छठीहारी पोखर घाट की सफाई, मरम्मत व रोशनी की व्यवस्था कराने का आग्रह किया गया है. मालूम हो कि नगर पंचायत के स्तर से छठ घाटों की सफाई व रोशनी की व्यवस्था कराने के साथ ही पानी में चूना व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने की कार्रवाई की जा रही है. एसडीओ अखिलेश कुमार सिंह ने भी उक्त कार्यो के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष व कार्यपालक पदाधिकारी को कहा था.