17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद नेता के घर पर बम से हमला

राजद नेता के घर पर बम से हमला (प्रथम पेज प्रस्तावित)– विस्फोट में राजद नेता मनोज समेत तीन जख्मी– हमले के पीछे चुनावी रंजिश की है आशंका– पुत्र व मित्र के साथ आंगन में खाना खा रहे थे मनोजसुरसंड(सीतामढ़ी) : सुरसंड पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या-एक में बुधवार की देर शाम राजद नेता मनोज राय […]

राजद नेता के घर पर बम से हमला (प्रथम पेज प्रस्तावित)– विस्फोट में राजद नेता मनोज समेत तीन जख्मी– हमले के पीछे चुनावी रंजिश की है आशंका– पुत्र व मित्र के साथ आंगन में खाना खा रहे थे मनोजसुरसंड(सीतामढ़ी) : सुरसंड पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या-एक में बुधवार की देर शाम राजद नेता मनोज राय के घर पर बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने बम से हमला किया. विस्फोट में श्री राय के अलावा सात वर्षीय पुत्र प्रियव्रत राय एवं मित्र शिवशंकर मंडल जख्मी हो गये. जख्मी लोगों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है. घटना के संबंध में श्री राय ने प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. राजद नेता ने हमले के पीछे चुनावी रंजिश बताया है. जानकारी के अनुसार, मनोज अपने पुत्र व मित्र के साथ दीपावली के मौके पर खाना खा रहे थे. इसी बीच दरवाजे पर एक बाइक रुकी, जिस पर अज्ञात लोग मुंह बांधे थे. निशाना बना कर आंगन में बम फेंका, जिसमें तीनों जख्मी हो गये. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर पश्चिम दिशा की ओर भाग निकले. इलाज में व्यस्तता के कारण पुलिस को ससमय सूचना नहीं मिलने की बात की जा रही है. श्री राय ने जिला प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें