सीतामढ़ीः बथनाहा थाना के रनौली मध्य विद्यालय और यादव टोला के बीच सोमवार की देर शाम गैंगरेप के बाद आठवीं की एक छात्रा की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. रनौली पंचायत की छात्रा दीपावली एवं छठ पूजा के लिए मिट्टी का बरतन बेचने रनौली बाजार गयी थी. गैंगरेप के बाद छात्रा की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गयी है. सूचना मिलने के बाद बीडीओ मो कलामुद्दीन एवं बथनाहा थानाध्यक्ष नफीस अहमद ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर छानबीन किया.
ग्रामीणों ने रेप और हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार की सुबह से ही एनएच-77 स्थित रनौली चौक को शव के साथ जाम कर दिया. ग्रामीणों में पुलिस के प्रति गहरा आक्रोश व्याप्त है. उनका कहना है कि इलाके में हत्या और रेप की घटनाएं बढ़ गयी हैं. पुलिस पूरे मामले में गंभीरता से कार्रवाई नहीं कर रही है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि गैंगरेप मामले के मुख्य आरोपी रनौली गांव निवासी दु:खा साह के पुत्र चुन्नू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं अन्य तीन आरोपित की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की जा रही है.
छात्रा व्यवसाय में अपने पिता का सहयोग करती थी. इसी दरम्यान वह मिट्टी का दीया बेच कर घर लौट रही थी. तभी अकेला पाकर दरिंदों ने उसे हवस का शिकार बना लिया. दुष्कर्म के बाद लड़की की उसी के दुपट्टे से हत्या कर दी. बताया जाता है कि दुष्कर्मियों की नजर उस पर पहले से थी. ये बराबर उसके घर का चक्कर लगाते थे. घटना से पूर्व चारों आरोपित मोटरसाइकिल से आये थे.