28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुजुर्ग हो या यूथ, जरूर याद रखे अपना बूथ

बुजुर्ग हो या यूथ, जरूर याद रखे अपना बूथ फोटो नंबर- 16 डीएम राजीव रौशन, 17 एसपी हरि प्रसाथ एस, 18 रामज्ञान यादव, 19 डॉ नवल प्रसाद यादव, 20 शिव कुमार अग्रवाल, 21 उषा देवी, 22 गीता देवी, 23 नजमा खातून, 24 नुजहत खातून, 25 विमला सिन्हा सीतामढ़ी. विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को होने […]

बुजुर्ग हो या यूथ, जरूर याद रखे अपना बूथ फोटो नंबर- 16 डीएम राजीव रौशन, 17 एसपी हरि प्रसाथ एस, 18 रामज्ञान यादव, 19 डॉ नवल प्रसाद यादव, 20 शिव कुमार अग्रवाल, 21 उषा देवी, 22 गीता देवी, 23 नजमा खातून, 24 नुजहत खातून, 25 विमला सिन्हा सीतामढ़ी. विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को होने वाले मतदान में वोट का प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन के स्तर से तरह-तरह के कार्यक्रम चलाये गये. रैलियां निकाली गयी. कर्मी वोटरों के बीच पहुंच वोट की महत्ता को बताये और मतदान में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किये. प्रभात खबर की भी यह कोशिश है कि गत विधानसभा व लोकसभा की अपेक्षा इस विस चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़े. इस बीच, शनिवार को डीएम व एसपी के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने प्रभात खबर के माध्यम से जिले के वोटरों से लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने व मतदान करने की अपील की है. राजीव रौशन, डीएम. लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी वोटरों का यह दायित्व है कि वे मतदान में भाग ले. वोटर खुद के साथ हीं आसपास के भी वोटरों को बूथ पर ले जायें और वोट कराये. बूथों पर सबसे पहले वोट करने वाले वोटर को सम्मानित किया जायेगा. हरि प्रसाथ एस, एसपी. वोट करना हर वोटर का अधिकार के साथ-साथ हर वोटर का कर्तव्य भी है. प्रशासन हर वोटरों की सुरक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित है. वोटरों के भयमुक्त होकर वोटिंग करने के लिए बूथों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. विमला देवी, नपं अध्यक्ष डुमरा. सभी को मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए. तभी मतदान सार्थक हो सकता है. लोगों को खुद जागरूक होकर वोटिंग करनी चाहिए और अपनी पसंद का प्रत्याशी चयन करना चाहिए. एसके अग्रवाल, पूर्व नपं अध्यक्ष डुमरा : लोकतांत्रिक राष्ट्र के लिए मतदान आवश्यक है. सभी को जागरूक होना होगा. यह हमारा अधिकार भी है. एक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य है कि वह जात-पात की भावना से ऊपर उठ कर मतदान में हिस्सा लें. डॉ नवल प्रसाद यादव, रिटायर शिक्षक. लोकतंत्र का यह महापर्व कुछ अलग है. आज से नहीं, बल्कि प्राचीन काल से. वैशाली जीता-जागता उदाहरण है. देश में बेहतर मतदान प्रतिशत व मजबूत लोकतंत्र के चलते हीं विश्व में भारत की एक अलग छवि है. हर एक नागरिक को मतदान में हिस्सा लेकर लोकतंत्र को मजबूत करने का संकल्प लेना चाहिए. रामज्ञान यादव, राष्ट्रपति से पुरस्कृत शिक्षक. हर वोटर मतदान में हिस्सा लें. अपने परिवार के सदस्यों के साथ-साथ आसपास के लोगों को भी बूथ पर ले जाये. कोशिश होनी चाहिए कि समय पर बूथ पर पहुंचे और मर्यादा पूर्वक मतदान करें. उषा देवी, जिला पार्षद. वोट जनता की सबसे बड़ी ताकत है. अपने पसंद के प्रत्याशी के चुनाव को वोट करना जरूरी है. नुजहत खातून, मुखिया सिंहाचौड़ी. वोट देना जन्म सिद्ध अधिकार है. यह वह हथियार है, जिससे जनता किसी को भी मात दे सकती है. हर वोटर बेखौफ होकर मतदान में भाग लें. गीता देवी, मुखिया बनौल. वोट नहीं करने से किसी समस्या का समाधान संभव नहीं है. शत प्रतिशत वोटिंग से हीं समस्या का निदान संभव है. शत-प्रतिशत वोटिंग कर लोगों को मिसाल कायम करना चाहिए. नजमा खातून, जिला पार्षद. वोट गिरा कर अपने को प्रजातंत्र का सम्मान करने योग्य समझना चाहिए. वोटिंग करना हमारा अधिकारी व कर्तव्य दोनों है. गीतकार गीतेश. वोट हमारी अस्मिता व पहचान है. समाज व राष्ट्र के विकास के लिए मतदान जरूरी है. हर वोटर मतदान में अवश्य हिस्सा लें. उनका संदेश है कि ‘बुजुर्ग हो या यूथ, जरूर याद रखे अपना बूथ’. जटाशंकर आत्रेय, समाजसेवी. बेहतर जनप्रतिनिधि का चयन करने के लिए हर वोटर को वोट करना जरूरी है. वोटिंग अधिकार भी है. मुरलीधर मिश्र, सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष. इस चुनावी महासंग्राम में शत-प्रतिशत वोटर मतदान करे. हर नागरिक का यह पुनीत धर्म है. वोट के बाद उंगली पर लगा निशान देश भक्त की पहचान है. स्वच्छ व समृद्ध बिहार के लिए वोटिंग जरूरी है. राम शोभित सिंह, किसान नेता. शत-प्रतिशत वोटिंग से हीं बिहार की दशा व दिशा तय होगी. हर वोटर को वोट करने के लिए एक तरह से प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए. सुरक्षित भविष्य के लिए वोटिंग जरूरी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें