21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक माह में दो दर्जन मवेशी की मौत

एक माह में दो दर्जन मवेशी की मौत फोटो नंबर- 1 डकहा रोग का शिकार बना बैल पशु चिकित्सक अब तक नहीं लिये हैं खोज-खबर पशु की मौत से ग्रामीणों को करीब 25 लाख की क्षति करीब-करीब प्रतिदिन मर रहा है एक मवेशी सोनबरसा. प्रखंड की पुरंदाहा रजवाड़ा पश्चिमी पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव के लोग […]

एक माह में दो दर्जन मवेशी की मौत फोटो नंबर- 1 डकहा रोग का शिकार बना बैल पशु चिकित्सक अब तक नहीं लिये हैं खोज-खबर पशु की मौत से ग्रामीणों को करीब 25 लाख की क्षति करीब-करीब प्रतिदिन मर रहा है एक मवेशी सोनबरसा. प्रखंड की पुरंदाहा रजवाड़ा पश्चिमी पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव के लोग पिछले एक माह से अपने पशुओं को लेकर काफी चिंतित है. डकहां रोग से करीब-करीब प्रतिदिन एक मवेशी की मौत होने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है. किसान मेहनत की कमाई से खेतों की जुताई के लिए बैल की खरीद किये थे जो देखते ही देखते उनकी आंखों के सामने ही मौत का शिकार बन जा रहा है और वे चाह कर भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं. कैसे हो रही है मौत ग्रामीणों के अनुसार पशुओं में डकहां रोग रात में हो रही है. सबसे पहले पशु के शरीर में कंपन होता है. उसके बाद मुंह से झाग निकलने लगता है. जब तक पशु पालक कुछ सोचें और चिकित्सक को बुलाये तब तक संबंधित पशु का पेट फुल जा रहा है और कुछ देर बाद उसकी मौत हो जा रही है. अब तक करीब दो दर्जन गाय, भैंस व बैल की मौत हो चुकी है. इससे ग्रामीणों को करीब 25 लाख की क्षति होने की बात कही जा रही है. गांव में त्राहिमाम, प्रशासन बेखबर मवेशियों की लगातार हो रही मौत से गांव में त्राहिमाम मचा हुआ है और प्रशासन बेखबर बना हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि दो दर्जन पशुओं की मौत के बाद भी यदि प्रशासन की नींद नहीं खुली और डकहां रोग के रोकथाम को ठोस कदम नहीं उठाये गये तो विस चुनाव में मतदान का बहिष्कार करेंगे. इनके पशुओं की मौत गांव के राम पुकार सिंह, राजेंद्र राय, विनोद राय, प्रेम नारायण सिंह, अरुण कुमार सिंह, नागेश्वर राय, दरेश राय, हरिश्चंद राय, रामबाबू राय व रंजीत राय की एक-एक भैंस तो प्रेम नारायण सिंह व अशोक सिंह के एक-एक एवं रूप नारायण सिंह के दो बैल की मौत हो चुकी है. इधर, परशुराम सिंह व विजय कुमार सिंह की दो-दो गाय की मौत हो चुकी है. शनिवार की रात राजकिशोर सिंह के दो बैल की मौत हो गयी. नहीं आ रहे चिकित्सक स्थानीय पशु चिकित्सा कार्यालय के हेड कंपाउंडर रामनरेश पंडित ने बताया कि भुतही के पशु चिकित्सा पदाधिकारी डा विमल कुमार की सोनबरसा में प्रतिनियुक्ति है. बार-बार के आग्रह के बावजूद डा कुमार यहां नहीं आ रहे हैं. वे चिकित्सक से फिर संपर्क साध पशुओं के मौत की जानकारी देंगे. बीडीओ कामिनी देवी ने बताया कि शीघ्र पशु चिकित्सा पदाधिकारी से बात कर उक्त गांव में भेजा जायेगा. दवा है, चिकित्सक नहीं एसएसबी के डिप्डी कमांडेट जय गोपाल नाम शुद्रा ने बताया कि उनके पास पशु की दवा है, पर चिकित्सक छुट्टी पर है. उनके लौटते ही संबंधित गांव में एक टीम भेजी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें