21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश सरकार में हुआ विकास : नगमा

रीगा (सीतामढ़ी). फिल्म अभिनेत्री व कांग्रेस की वरीय नेत्री नगमा ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का विकास हुआ है. वर्तमान राज्य सरकार आगे भी काम करती रहेगी. प्रखंड के कस्तूरबा उच्च विद्यालय परिसर में शनिवार को महागंठबंधन प्रत्याशी अमित कुमार टुन्ना के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करने हुए नगमा […]

रीगा (सीतामढ़ी). फिल्म अभिनेत्री व कांग्रेस की वरीय नेत्री नगमा ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का विकास हुआ है. वर्तमान राज्य सरकार आगे भी काम करती रहेगी. प्रखंड के कस्तूरबा उच्च विद्यालय परिसर में शनिवार को महागंठबंधन प्रत्याशी अमित कुमार टुन्ना के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करने हुए नगमा ने उक्त बातें कही. अभिनेत्री नगमा ने प्रत्याशी टुन्ना की तारीफ की.
कहा, अमित यहां के विधायक न रहते हुए भी विधायक की भूमिका अदा किये. वर्तमान विधायक क्षेत्र के विकास के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा सके. नगमा ने कहा कि सभा में उमड़ी भीड़ को देख वह काफी खुश है. हरियाणा के मंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के समधी अजय यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के अब तक कार्यकाल में देश में जो विकास होनी चाहिए थी, वह नहीं हो सकी. हरियाणा में जब कांग्रेस की सरकार थी तो काफी विकास हुआ था.
प्रत्याशी टुन्ना ने कहा कि वे हमेशा जनता के बीच रहे हैं और रहेंगे. गत चुनाव में वोटरों से अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने के बावजूद वे जनता की मदद करते रहे. मौके पर रंधीर प्रसाद सिंह व मोनी गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त किये. सभा की अध्यक्षता प्रखंड जदयू के पूर्व अध्यक्ष लखनदेव ठाकुर व संचालन जदयू नेता अभिराम पटेल ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें