22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुसैन के नारों के साथ निकाला ताजिया जुलूस

हुसैन के नारों के साथ निकाला ताजिया जुलूस फोटो नंबर-36 ताजिया जुलूस में करतब दिखाते खिलाड़ीप्रतिनिधि, सुरसंड. प्रखंड में शनिवार को मुसलिम धर्मावलंबियों का महत्वपूर्ण मोहर्रम का त्योहार पूरी आस्था के साथ शांति व सौहार्द पूर्वक मनाया गया. पाकर टोला, खाक पट्टी व खाजा नगर का ताजिया जुलूस संयुक्त रूप से मीना बाजार होकर अंबेडकर […]

हुसैन के नारों के साथ निकाला ताजिया जुलूस फोटो नंबर-36 ताजिया जुलूस में करतब दिखाते खिलाड़ीप्रतिनिधि, सुरसंड. प्रखंड में शनिवार को मुसलिम धर्मावलंबियों का महत्वपूर्ण मोहर्रम का त्योहार पूरी आस्था के साथ शांति व सौहार्द पूर्वक मनाया गया. पाकर टोला, खाक पट्टी व खाजा नगर का ताजिया जुलूस संयुक्त रूप से मीना बाजार होकर अंबेडकर चौक पहुंची. पारंपरिक हथियारों से लैस जुलूस में शामिल सैकड़ों लोग या हुसैन का नारा लगा रहे थे. वहीं स्थानीय खिलाड़ियों द्वारा आश्चर्य चकित कर देने वाला करतब देख कर लोग दांतों तले उंगलियां दबा रहे थे. स्थानीय इदगाह के समीप पहुंची विभिन्न गांवों के ताजिया जुलूस विशाल मेला का रूप ले लिया. महिलाओं व बच्चों ने मेले में जम कर लुत्फ उठाया. जुलूस शाम को बराही कब्रिस्तान के समीप स्थित रैन पर पहुंची, जहां परिहार प्रखंड के दर्जनों ताजिया से मिलान करने के बाद जुलूस वापस हो गयी. इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना थी. जुलूस के दौरान बीडीओ पंकज कुमार दीक्षित, सीओ सुधांशु शेखर, थानाध्यक्ष अजय कुमार के अलावा मो इसराफिल, मो मेराज अंसारी, मुबारक अंसारी, मनोज व्याहुत, सलाउद्दीन अंसारी व मो फारुख अंसारी समेत सैकड़ों महिला व पुरुष मौजूद थे.बथनाहा. प्रखंड के कमलदह, कोइली, भलही, टंडसपुर, मझौलिया, गाजीपुर, भवानीपुर, दिग्घी व बथनाहा समेत दर्जनों गांव के मुसलिम धर्मावलंबियों द्वारा शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में ताजिया जुलुस निकाला गया. विभिन्न गांवों में मेला का आयोजन किया गया था, जिसमें सैकड़ों महिला-पुरुष व बच्चों ने मेले का लुत्फ उठाया. विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिस बलों की जगह-जगह तैनाती की गयी थी. बीडीओ विनय कुमार सिंह व थानाध्यक्ष संंतोष कुमार शर्मा समेत विभिन्न पदाधिकारी चौकन्ना दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें