नेता वादा किये, पर नहीं बनवा सके पुल फोटो नंबर- 28 अधवारा नदी का गंगापट्टी घाट आजादी के 69 वर्ष बित गये, गंगापट्टी में नहीं बना पुल क्षेत्र के लोग नदी पार कर करते हैं आवागमन पुपरी. देश की आजादी के 69 वर्ष हो गये. अब तक न जाने कितनी बार लोकसभा, विधानसभा व विधान परिषद के चुनाव हुए. इन चुनावों में सैकड़ों प्रत्याशी खड़ा हुए और दर्जनों ने गंगापट्टी घाट पर पुल का निर्माण कराने का वादा किये, लेकिन यह जान कर हैरानी होगी कि नेताओं के वादा भूलने के चलते घाट पर आज तक पुल नहीं बना. नाव ही आवागमन का सहारा बता दें कि अधवारा नदी की गंगापट्टी घाट प्रखंड की बौरा बाजितपुर व हरदिया गांव के बीच पड़ता है. यहां करीब-करीब बारहो मास नाव चलता है. यानी नाव हीं आवागमन का मुख्य साधन है. नदी का पानी हेल कर भी लोग आते-जाते हैं. बताया गया है कि इस घाट पर पुल बन जाने पर प्रखंड मुख्यालय से इस क्षेत्र की दूरी कम हो जायेगी. पुल होने पर अतरबेल से मधवापुर का सीधा संपर्क हो जायेगा. दूरी भी कम हो जायेगी. उक्त घाट पर वर्षों से पुल बनाने की मांग की जाती रही है. हर चुनाव में इस क्षेत्र के लोगों द्वारा पुल के निर्माण को मुद्दा बनाया जाता है. बावजूद अब तक सफलता नहीं मिली है. पुल बन जाने पर क्षेत्र के गंगापट्टी, रामपुर, गंगवारा, बाजितपुर, बौड़ा, हरिहरपुर, पोखरभिंडा, रजिया, रजघट्टा, बर्री व फुलवरिया समेत अन्य गांवों के लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी. बाढ़ के समय परेशानी बाढ़ के समय इस क्षेत्र के लोगों की परेशानी और बढ़ जाती है. आवागमन करीब-करीब ठप पड़ जाता है. हरदिया के अनिल कुमार लाल, अजय मिश्र, मनोज झा, महाकांत भंडारी, चंद्रकांत झा, बौरा-बाजितपुर के रामछबिला ठाकुर, गुलाब ठाकुर, चंदन कुमार ठाकुर, कुंदन ठाकुर, राजीव कुमार, राजू कुमार व बिंदेश्वर साह ने बताया कि बाढ़ के समय यह क्षेत्र टापू बन जाता है. फलत: क्षेत्र के कई गांव के लोगों को शरणार्थी जैसा जीवन व्यतीत करना पड़ता है. मुखिया द्वय का है कहना बाजितपुर मुखिया विजय कुमार ठाकुर व हरदिया मुखिया जमुना देवी ने बताया कि गंगापट्टी घाट पर पुल का निर्माण आवश्यक है. इस दिशा में प्रयास जारी है. निकट भविष्य में इस समस्या का समाधान संभव लगता है.
BREAKING NEWS
नेता वादा किये, पर नहीं बनवा सके पुल
नेता वादा किये, पर नहीं बनवा सके पुल फोटो नंबर- 28 अधवारा नदी का गंगापट्टी घाट आजादी के 69 वर्ष बित गये, गंगापट्टी में नहीं बना पुल क्षेत्र के लोग नदी पार कर करते हैं आवागमन पुपरी. देश की आजादी के 69 वर्ष हो गये. अब तक न जाने कितनी बार लोकसभा, विधानसभा व विधान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement