चोरौत : स्वीप कार्यक्रम के तहत पंचायत लोक शिक्षण केंद्र मध्य विद्यालय अमनपुर द्वारा वोटरों को जागरूक करने के लिए रैली मंगलवार को निकाली गयी.
वरीय प्रेरक मंजू कुमारी के नेतृत्व में निकाली गयी रैली में शामिल लोगों ने वोटरों को एक नवंबर को वोट करने के लिए प्रेरित करते हुए ‘पहले मतदान फिर जलपान’, ‘वोट करने जाना है,
अपना फर्ज निभाना है’ आदि नारा लगाते हुए पुन: लोक शिक्षा केंद्र पर पहुंचे. रैली में टोला सेवक राम बाबू साफी, नव साक्षर गीता देवी, रूक्मिनी देवी, वीणा देवी व आशा कार्यकर्ता समेत अन्य शामिल थे.