अलग-अलग मारपीट की घटना में पांच जख्मी
सीतामढ़ी : अलग-अलग मामले में हुई मारपीट की घटना में रविवार को पांच लोग जख्मी हो गया. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. डुमरा थाना क्षेत्र के भवप्रसाद गांव में भूमि विवाद में स्थानीय जयनारायण राय व वंशी राय को लाठी-डंडा व फरसा से प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया.
नगर थाना पुलिस को दिये फर्द बयान में गांव के ही विरेंद्र राय व अन्य को आरोपित किया गया है. इधर सोनबरसा थाना क्षेत्र के खुटहा गांव में पेंड़ काटने के विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में दोनों पक्ष के तीन लोग जख्मी हो गया. सभी जख्मी को स्थानीय पीएचसी में भरती कराया गया,
जहां से गंभीर अवस्था में वीर बहादुर राय के पुत्र संजीव कुमार को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. बताया गया है कि दुसरे पक्ष के जंग बहादुर राय भी घटना में जख्मी हो गया. दोनों पक्षों की ओर से एक-दुसरे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं शहर से सटे रीगा थाना क्षेत्र के भवदेवपुर गांव में रास्ता विवाद में भूटन मल्लिक की पत्नी गीता देवी को स्थानीय पुकार मल्लिक व नंद मल्लिक ने लाठी-डंडा से प्रहार कर जख्मी कर दिया. नगर थाना की पुलिस ने पीडि़ता का फर्द बयान दर्ज किया है.