पांचवें दिन 23 प्रत्याशियों ने नामांकन के परचे भरे
सीतामढ़ी : विधानसभा चुनाव के नामांकन के पांचवें दिन सोमवार को 23 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किये. सीतामढ़ी, रीगा, सुरसंड व बेलसंड विस क्षेत्र से चार-चार, रून्नीसैदपुर से तीन एवं पुपरी व बथनाहा विस क्षेत्र से दो-दो नामांकन पत्र दाखिल किये गये.
परिहार विस क्षेत्र से एक भी नामांकन दाखिल नही किया गया. कौन कहां से प्रत्याशीबेलसंड. बेलसंड विस क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी सुनीता सिंह, लोजपा प्रत्याशी मो नसीर अहमद उर्फ लाल, भारतीय युवा पार्टी (डेमोक्रेटिक) प्रत्याशी चंदेश्वर साह चाणक्य व निर्दलीय अखिलेश कुमार सिंह ने नामांकन का परचा दाखिल किया. परिहार विस क्षेत्र से नामांकन नहींडुमरा. परिहार विस क्षेत्र से एक भी नामांकन दाखिल नहीं किया गया.
सीतामढ़ी विस क्षेत्र से राकांपा प्रत्याशी इफ्तेखार आफताब, बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी रामविनय सिंह कुशवाहा, बसपा प्रत्याशी इरशाद अहमद व सर्वजन कल्याण लोकतांत्रिक के प्रत्याशी उमेश कुमार सिंह ने परचा दाखिल किया.
रीगा से भाजपा प्रत्याशी मोतीलाल प्रसाद, बसपा प्रत्याशी उमेश साह, राजनैतिक विकल्प पार्टी के प्रत्याशी राजन कुमार व निर्दलीय ब्रजमोहन कुमार, सुरसंड विस क्षेत्र से निर्दलीय अमित कुमार उर्फ माधव चौधरी व उनकी पत्नी जाह्नवी, पप्पू कुमार चौधरी व महेश कुमार, रून्नीसैदपुर विस क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी श्यामबाबू यादव,
राष्ट्रवादी जनता पार्टी प्रत्याशी किरण पासवान व निर्दलीय बजरंग बिहारी सिंह एवं बथनाहा विस क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी मनोज राम व जनता दल राष्ट्रवादी प्रत्याशी कपिलदेव पासवान ने नामांकन दाखिल किया. पुपरी से दो नामांकन पुपरी.
बाजपट्टी विस क्षेत्र से निर्दलीय रविंद्र कुमार शाही व एनसीपी प्रत्याशी के रूप में अंजार अहमद ने निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ किशोर कुमार के समक्ष नामांकन का परचा दाखिल किया.