21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंदू-मुसलीम भाइचारा का मिशाल है मां जगदम्बे पूजा समिति

हिंदू-मुसलीम भाइचारा का मिशाल है मां जगदम्बे पूजा समिति फोटो नंबर-9, प्रतिमा को अंतिम रूप देते मूर्तिकारकेरल की काली मंदिर की तर्ज पर बन रहा पंडाल दोनों समुदाय के लोग दिखाऐंगे करतब दोनों समुदाय के लोग मिल कर करते हैं पूजासीतामढ़ी. शहर के मेहसौल चौक, अंचल गली का मां जगदंबे पूजा समिति सह महाकली अखाड़ा […]

हिंदू-मुसलीम भाइचारा का मिशाल है मां जगदम्बे पूजा समिति फोटो नंबर-9, प्रतिमा को अंतिम रूप देते मूर्तिकारकेरल की काली मंदिर की तर्ज पर बन रहा पंडाल दोनों समुदाय के लोग दिखाऐंगे करतब दोनों समुदाय के लोग मिल कर करते हैं पूजासीतामढ़ी. शहर के मेहसौल चौक, अंचल गली का मां जगदंबे पूजा समिति सह महाकली अखाड़ा वर्ष 1962 से आज तक लगातार हिंदू-मुसलिम भाइचारे का मिशाल बना हुआ है. खास बात यह कि पूजा समिति ने इस वर्ष अखाड़ा की भी स्थापना किया है. पूजा समिति के अध्यक्ष आशीष सौरभ, सचिव शिवम राज, कोषाध्यक्ष अमन गुप्ता, सदस्य सरफराज खान, जूली खान व अन्य ने बताया कि वर्ष 1962 में स्थानीय गणेश कपूर की अध्यक्षता में मां जगदंबे पूजा समिति का गठन कर पूजा की शुरुआत की गयी थी. करीब 40 वर्षों तक श्री कपूर के नेतृत्व में पूजनोत्सव का आयोजन हुआ. इस वर्ष नवयुवकों की टीम को पूजनोत्सव की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. बताया कि इस वर्ष महाकाली अखाड़ा का गठन किया गया है. अखाड़ा में दाेनों समुदायों के खिलाड़ी एक से बढ़ कर एक करतब श्रद्धालुओं को दिखाऐंगे. बताया कि इस बार केरल के काली मंदिर की तर्ज पर खास प्रकार का आकर्षक पंडाल का निर्माण किया जा रहा है, जो श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करेगा. वहीं दरभंगा के मूर्तिकार परमेश्वर पंडित के द्वारा आकर्षक मूर्ति को अंतिम रूप दिया जा रहा है. बताया कि गत वर्ष करीब पांच लाख का बजट आया था. इस वर्ष करीब सात लाख खर्च होने का अनुमान है. महिला व पुरुष श्रद्धालुओं के लिए दर्शन के लिए अलग-अलग व्यवस्था किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें