28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यहां दशहरा में लगती है श्रद्धालुओं की भारी भीड़

यहां दशहरा में लगती है श्रद्धालुओं की भारी भीड़ फोटो नंबर- 1 व 2 निर्माणाधीन प्रतिमा व मंडपबोखड़ा. प्रखंड के महिसौथा गांव में वर्ष 1976 से मां दुर्गा समेत अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धा-भाव से मां की पूजा की जाती हैं. यहां की पूजा समिति सार्वजनिक पूजा, महिसौथा के नाम से प्रसिद्ध हैं. […]

यहां दशहरा में लगती है श्रद्धालुओं की भारी भीड़ फोटो नंबर- 1 व 2 निर्माणाधीन प्रतिमा व मंडपबोखड़ा. प्रखंड के महिसौथा गांव में वर्ष 1976 से मां दुर्गा समेत अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धा-भाव से मां की पूजा की जाती हैं. यहां की पूजा समिति सार्वजनिक पूजा, महिसौथा के नाम से प्रसिद्ध हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि आसपास के दर्जनों गांव में इस बात की चर्चा है कि दशहरा के दौरान यहां का कर मां के सच्चे दरबार में मन्नत मानने पर निश्चित रूप से उनकी मनोकामना पूरी होती है. लगती है श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पूजा समिति के अध्यक्ष नंद कुमार यादव, सचिव विजय यादव व सहयोगी फिरोज खां समेत गांव के अन्य नवयुवक पूरा पारदर्शिता के साथ समिति का कार्य करते हैं. यहां आने वाले हर श्रद्धालुओं की मन्नते पूरी होती है. यही कारण है कि ग्रामीण समेत बाहरी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगती हैं. बाजार स्थित तालाब के समीप करीब 25-30 एकड़ के कैंपस में पूजा मंडप का निर्माण काफी सुंदर दिखता है. समिति के सदस्य रम अनेक राम, सुरेश यादव, गुड्डू यादव समेत अन्य ने बताया कि यहां कलश स्थापन के दिन सभी वर्ग के 251 कन्याओं द्वारा कलश शोभायात्रा निकाली जाती है.बेल न्योतन देखने योग्य षष्ठी के दिन पूजा स्थल से करीब डेढ़ किमी की दूरी पर गांव के सभी वर्ग के लिए जुलूस के साथ पुरानी परंपरा के आधार पर बेल न्योतन को जाते हैं. इस दौरान मां के जयकारा के साथ हीं तरह-तरह का करतब दिया जाता है. सप्तमी के दिन से मन्नत मानने वाले लोगों की तांता लगनी शुरू हो जाती है. पंक्तिबद्ध सजती है दुकान अध्यक्ष ने बताया कि सप्तमी के दिन से ही पूजा स्थल के समीप मेला लगता है. महिला दुकानदार के लिए विशेष सुविधा मुहैया करायी गयी है. मिठाई समेत अन्य प्रसाद समेत अन्य सुविधा मौजूद हैं. बच्चों के मनोरंजन के लिए मेला मेें झूला की भी व्यवस्था की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें