संघ के नेताओं ने डीइओ को दिया आवेदनसीतामढ़ी : परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पवन कुमार व महासचिव शशि रंजन सुमन के नेतृत्व में शिक्षक नेताओं का एक शिष्टमंडल डीइओ से मिल कर एक आवेदन दिया है. बताया है कि प्रधान सचिव के पत्र के आलोक में शिक्षकों द्वारा हड़ताल अवधि का समायोजन रविवार व शुक्रवार को विद्यालय कार्य करके पूरा कर दिया गया है. शिष्टमंडल ने डीइओ को शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराते हुए 25 जुलाई तक समाधान करने का आग्रह किया है. कहा है कि ऐसा नहीं होने पर 27 जुलाई को उनके कार्यालय के समक्ष संघ के जिला इकाई की ओर से अनशन किया जायेगा. — क्या है शिक्षकों की समस्या डीइओ को भेजे पत्र में बताया गया है कि शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं में हड़ताल अवधि के सामंजन के लिए पूर्व के पत्र में संशोधन किया जाना, हड़ताल अवधि समेत जून 15 तक का वेतन भुगतान, अप्रशिक्षित शिक्षकों को अन्य जिलों की तरह प्रशिक्षण की व्यवस्था शीघ्र करने, डीपीई उत्तीर्ण शिक्षकों को मूल प्रमाण पत्र वितरण शीघ्र किये जाने, संबर्धन कोर्स का प्रमाण पत्र शीघ्र वितरित किये जाने एवं जुलाई व नवंबर माह में नियोजित शिक्षकों को भुगतान शीघ्र कराने व विभिन्न नियोजन इकाई में बकाया अंतर राशि का भुगतान शीघ्र करने की व्यवस्था कराना शामिल है. शिष्टमंडल में राम कलेवर, मो अकील, धर्मेंद्र कुमार, माधवेंद्र कुमार, सुकेश कुमार, जितेंद्र पासवान, शंकर साह, अभिराम ठाकुर, जय प्रकाश कुमार व अभिराम ठाकुर समेत अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
परिवर्तनकारी शिक्षक संघ का अनशन 27 को
संघ के नेताओं ने डीइओ को दिया आवेदनसीतामढ़ी : परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पवन कुमार व महासचिव शशि रंजन सुमन के नेतृत्व में शिक्षक नेताओं का एक शिष्टमंडल डीइओ से मिल कर एक आवेदन दिया है. बताया है कि प्रधान सचिव के पत्र के आलोक में शिक्षकों द्वारा हड़ताल अवधि का समायोजन रविवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement