— कांग्रेस नेता मो अफाक खान ने विद्युत विभाग के सीएमडी से की मांग– प्रमोद ने कहा, साल भर से खराब है कोट बाजार का ट्रांसफॉर्मर– क्षमता से अधिक लोड के कारण लो वोल्टेज की रहती है समस्यासीतामढ़ी : कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि मो अफाक खान ने सीएमडी से बिजली व्यवस्था में सुधार की वकालत की है. प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उन्होंने न्यूनतम 20 घंटे आपूर्ति, बिजली कार्यालय को जीप-सीढ़ी फोन की सुविधा एवं नये कनेक्शन के विपत्र में व्याप्त गड़बड़ी को दूर करने एवं मीटर लगने के बाद बीलिंग का प्रावधान करने की मांग की है. कांग्रेस नेता प्रमोद कुमार नील ने कोट बाजार, बसूश्री चौक के खराब ट्रांसफॉर्मर को जल्द बदलने की विभाग से मांग की है. उन्होंने कहा कि खेमका हॉस्पिटल, शिव नारायण धर्मशाला, नर्सिंग होम समेत आइएएस पदाधिकारी, अवकाश प्राप्त जज, चिकित्सक, नेता एवं पत्रकार का आवासीय बिजली कनेक्शन कोट बाजार धर्मशाला चौक के ट्रांसफॉर्मर है, जो साल भर से हमेशा खराब रहता है. मामूली मरम्मत के कारण ट्रांसफॉर्मर का तीन फेज कारगर नहीं है. क्षमता से अधिक उस पर लोड है. लो वोल्टेज के कारण भी मीटर धारी उपभोक्ता परेशान हैं. उन्होंने कहा कि शीघ्र ट्रांसफॉर्मर बदल कर उसकी जगह शक्तिशाली ट्रांसफॉर्मर नहीं लगा तो छात्र, नौजवान एवं बुद्धिजीवी आंदोलन करेंगे. पार्टी नेता रकटू प्रसाद, राहुल गुप्ता, संतोष कुमार, जीवन प्रकाश, दिलीप डालमिया, ओमप्रकाश, सुरेश कुमार, जयप्रकाश, अशोक कुमार एवं डॉ अमरनाथ गुप्ता ने मांग का समर्थन किया है.
BREAKING NEWS
ट्रांसफॉर्मर नहीं बदलने पर आंदोलन की चेतावनी
— कांग्रेस नेता मो अफाक खान ने विद्युत विभाग के सीएमडी से की मांग– प्रमोद ने कहा, साल भर से खराब है कोट बाजार का ट्रांसफॉर्मर– क्षमता से अधिक लोड के कारण लो वोल्टेज की रहती है समस्यासीतामढ़ी : कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि मो अफाक खान ने सीएमडी से बिजली व्यवस्था में सुधार की वकालत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement