मेजरगंज : बिहार राज्य नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक गुरुवार को प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन की अध्यक्षता में बीआरसी पर हुई. बैठक में प्रख्ंाड महासचिव सुशील कुमार झा ने बताया कि विगत 5 माह से नियोजित पंचायत व प्रखंड शिक्षकों के वेतन व अंतर राशि का भुगतान लंबित है. वेतन के अभाव में शिक्षकों में भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.
मौजूद शिक्षकों ने डीएम से वेतन भुगतान की मांग की. मौके पर सुनील सिंह, दिलीप कुमार, कामोद सिंह, जयेंद्र सिंह, उदय शंकर मंडल, अमरनाथ साह, बरसा, काजल, मीनू व कृष्णा समेत अन्य शिक्षक व शिक्षिका समेत अन्य मौजूद थे.