24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विप चुनाव : कल सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक होगा मतदान

डुमरा : विधान परिषद चुनाव को ले प्रशासनिक गतिविधियां अंतिम चरण में है. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सात जुलाई को मतदान होना है. वोटिंग सुबह आठ बजे से चार बजे तक होगी. 10 जुलाई को मतगणना होनी है. जिला प्रशासन के स्तर से चुनाव की हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है. […]

डुमरा : विधान परिषद चुनाव को ले प्रशासनिक गतिविधियां अंतिम चरण में है. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सात जुलाई को मतदान होना है. वोटिंग सुबह आठ बजे से चार बजे तक होगी. 10 जुलाई को मतगणना होनी है. जिला प्रशासन के स्तर से चुनाव की हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है.
सभी बीडीओ को प्रशिक्षण
डुमरा प्रखंड कार्यालय स्थित प्रशिक्षण भवन में रविवार को सभी बीडीओ को अंतिम रूप से प्रशिक्षण देने के साथ हीं निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया. सभी अधिकारियों को नियुक्ति पत्र के साथ ही अग्रिम राशि उपलब्ध करा दी गयी है. बताया गया है कि सभी गश्ती दल के दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी के योगदान के बाद डुमरा डायट भवन में डीएम व एसपी द्वारा संयुक्त रूप से संबोधित किया जायेगा. प्रशिक्षण में एसडीसी द्वय अविनाश कुमार, कुमारिल सत्य नंदन, अवर निर्वाचन पदाधिकारी प्रेम प्रकाश, रामबाबू दास व एसएन झा समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
गायब रहे तो कार्रवाई
चुनाव कार्य में लगाये गये अधिकारी व कर्मियों को कार्मिक कोषांग में उपस्थिति दर्ज करानी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ प्रतिमा ने स्पष्ट कहा है कि किसी दंडाधिकारी को बदलने की आवश्यकता पड़ी तो कार्मिक कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी द्वारा सुरक्षित दंडाधिकारी में से प्रतिनियुक्त किया जायेगा. साथ हीं पंजी पर कारण का स्पष्ट उल्लेख किया जायेगा. प्रभारी पदाधिकारी को बगैर सूचना के गायब रहने वाले दंडाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
प्रत्याशियों ने प्रचार में झोंक दी पूरी ताकत
सीतामढ़ी : विधान परिषद चुनाव के प्रत्याशियों ने मतदान की तिथि चंद दिन शेष रहने के चलते प्रचार-प्रसार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. शेष बचे पंचायतों के वोटरों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है. सुबह से देर शाम तक सभी प्रत्याशी क्षेत्र में हीं रह रहे हैं. वे सुबह में अपने घर से नाश्ता कर क्षेत्र में निकलते हैं तो इसका कोई ठीक नहीं रहता कि खाना कहां खायेंगे. इसमें दो मत नहीं कि एक तरह से प्रत्याशियों की भूख-प्यास तो मिट गयी है, वहीं दिन का चैन व रात की नींद भी उड़ गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें