सीतामढ़ी . युवा जद यू के प्रदेश महासचिव सुशील कुमार सिंह की कार्यकुशलता व कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुशवाहा ने उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया हैं. संतोष दूसरी बार प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत हुए हैं.
अपने मनोनयन से खुश श्री सिंह ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जवाबदेही हैं, उसका पालन वे निष्ठापूर्वक करेंगे. विधानसभा चुनाव को लेकर सबसे पहले गांव से लेकर शहर तक संगठन को मजबूत करने के लिए युवाओं को जोड़ा जायेगा. श्री सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के कार्यकाल में सभी वर्ग के लोगों का विकास हुआ हैं. भय का वातावरण समाप्त व कानून का राज स्थापित हुआ हैं. कोई शक नहीं कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार एक बार फिर से सीएम बन कर सूबे का विकास करेंगे.
इसमें युवा जद यू अपनी सशक्त भागीदारी उपस्थिति करायेगी. श्री सुशील के मनोनयन पर युवा जद यू के प्रदेश महासचिव आनंद बिहारी सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए हार्दिक बधाई दी हैं. कहा कि सुशील के नेतृत्व में संगठन मजबूत व सशक्त होगा.