28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीडीटी छिड़काव को जागरूकता रथ रवाना

फोटो नंबर- 13 झंडी दिखाते डीएम व प्रभारी सीएस डुमरा : डीडीटी छिड़काव का दूसरा चक्र चल रहा है. छिड़काव को लेकर बुधवार को डीएम डॉ प्रतिमा ने समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखा जागरूकता रथ को रवाना किया. बता दें कि जिले के तीन लाख 44 हजार 50 घरों में डीडीटी का छिड़काव किया […]

फोटो नंबर- 13 झंडी दिखाते डीएम व प्रभारी सीएस डुमरा : डीडीटी छिड़काव का दूसरा चक्र चल रहा है. छिड़काव को लेकर बुधवार को डीएम डॉ प्रतिमा ने समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखा जागरूकता रथ को रवाना किया. बता दें कि जिले के तीन लाख 44 हजार 50 घरों में डीडीटी का छिड़काव किया जाना है. वहीं, कालाजार की जांच व मरीजों की समुचित चिकित्सा के लिए सभी पीएचसी में सुविधाएं उपलब्ध है. मौके पर डीडीसी ए रहमान, नेहाल राजनजेना, राकेश कुमार, प्रीति सिंह व नारायण मोहन दास समेत अन्य मौजूद थे. — कालाजार से बचाव जरूरी जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ आरके यादव ने बताया कि कालाजार एक गंभीर बीमारी है. बचाव ही इस बीमारी से सबसे बड़ी सुरक्षा है. इसके लिए जरूरी है कि घरों के आसपास पूरी सफाई रखे और नमी वाले स्थानों पर कूड़ा-कचरा डालने से परहेज करें. — छिड़काव को 338 गांव चिह्नितडीडीटी छिड़काव के लिए पूरे जिले में 344050 घरों को चिह्नित किया गया है, जिसमें सबसे अधिक घर डुमरा प्रखंड में व सबसे कम घर मेजरगंज प्रखंड में हैं. बथनाहा प्रखंड के 27493 घरों में छिड़काव किया जाना है. वहीं परिहार के 17220, सुरसंड के 22771, बाजपट्टी के 28161, बेलसंड के 12543, परसौनी के 10442, रून्नीसैदपुर के 42425, नानपुर के 25617, बोखड़ा के 15426, पुपरी के 26538, चोरौत के 6162, सोनबरसा के 9474, मेजरगंज के 4293, सुप्पी के 9677, डुमरा के 61860, रीगा के 12385 व बैरगनिया प्रखंड के 10863 घरों में छिड़काव होना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें