28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लक्ष्मणा नदी की सफाई शुरू

सीतामढ़ीः राजद नेत्री शाहिन प्रवीण, आम आदमी पार्टी व संघर्ष यात्र समेत अन्य के संघर्ष व आंदोलन का नतीजा शुक्रवार को तब धरातल पर दिखने लगा जब नगर परिषद द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों से लक्ष्मणा नदी की सफाई शुरू करायी गयी. बता दें कि गत माह सफाई व अन्य मांग को लेकर संघर्ष यात्रा […]

सीतामढ़ीः राजद नेत्री शाहिन प्रवीण, आम आदमी पार्टी व संघर्ष यात्र समेत अन्य के संघर्ष व आंदोलन का नतीजा शुक्रवार को तब धरातल पर दिखने लगा जब नगर परिषद द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों से लक्ष्मणा नदी की सफाई शुरू करायी गयी. बता दें कि गत माह सफाई व अन्य मांग को लेकर संघर्ष यात्रा के संयोजक शशि शेखर ने लक्ष्मणा नदी के तट पर धरना दिया था. उस दौरान वक्ताओं ने इस नदी की दुर्दशा पर विशेष कर शहर के लोगों को कोसा था. साथ हीं प्रशासन के प्रति भी नाराजगी जतायी थी.

हाल के महीनों में राजद नेत्री शाहिन प्रवीण के नेतृत्व में हर दल व वर्ग के लोगों ने मानव श्रृखला बना कर इस पवित्र नदी की दुर्दशा की ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया था. गत दिन डुमरा शंकर चौक से समाहरणालय तक मानव श्रंखला बना प्रशासन को लक्ष्मणा नदी के हालात की बाबत एक मांग पत्र दिया गया था. गत दिन डीडीसी मनोज कुमार सिंह ने डुमरा बीडीओ अजीत कुमार के साथ इस पवित्र नदी का हाल नजदीक से देखा था. श्री सिंह ने नदी के तट की सफाई कराने की बात कहीं थी.

वहीं इस नदी की सफाई व उड़ाही की मांग को लेकर 25 सितंबर से हीं आम आदमी पार्टी के संयोजक ओम प्रकाश के नेतृत्व में कार्यकर्ता नदी के तट पर हीं आमरण अनशन पर बैठे थे. प्रशासन ने जूस पिला कर अनशन समाप्त कराया. नगर परिषद द्वारा मजदूर से जहां नदी के किनारे की सफाई शुरू करायी गयी है तो जेसीबी मशीन से नदी के धार में जमा शहर के कचरे की सफाई करायी जा रही है. आप संयोजक ने बताया कि प्रशासन द्वारा आश्वासन दिया गया है कि इस नदी को दूसरे नदी से जोड़ कर पानी प्रवाह की व्यवस्था की जायेगी. आप के कार्यकर्ताओं ने शाम में दीप प्रज्वलित कर लक्ष्मणा नदी की प्रार्थना की. मौके पर मुकेश मिश्र, राजकिशोर प्रसाद, इरशाद अहमद, नीरा गुप्ता, जलंधर यदुवंशी, हरि नारायण प्रसाद, भगवान यादव, विनय भारती, अखिलेश नारायण ठाकुर, अरुण सिंह, राजीव कुमार व रंजीत कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें