Advertisement
पंचायत प्रतिनिधियों को मिला मतदान संबंधी प्रशिक्षण
सुरसंड : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीपीसी भवन में मंगलवार को विधान परिषद चुनाव के मद्देनजर बीडीओ की मौजूदगी में जनप्रतिनिधियों को मतदान का प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान मास्टर ट्रेनर अमरेश ठाकुर ने बताया कि मतदान के लिए मतदाताओं को वोटर पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड व आधार कार्ड समेत अन्य विकल्प का […]
सुरसंड : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीपीसी भवन में मंगलवार को विधान परिषद चुनाव के मद्देनजर बीडीओ की मौजूदगी में जनप्रतिनिधियों को मतदान का प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान मास्टर ट्रेनर अमरेश ठाकुर ने बताया कि मतदान के लिए मतदाताओं को वोटर पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड व आधार कार्ड समेत अन्य विकल्प का प्रयोग किया जायेगा.
बैगनी रंग के कलम का प्रयोग
जनप्रतिनिधियों को बताया गया कि मतदान के दौरान नौ, क्रॉस व अंगूठा का निशान नहीं लगाना है. नहीं तो मत अवैध माना जायेगा. निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गये बैगनी रंग के कलम का उपयोग कर उम्मीदवार के नाम के सामने अंक 1,2,3 व 4 का प्रयोग करना है.
किसी उम्मीदवार को पसंद नहीं करने की स्थिति में नोटा के सामने अंक का प्रयोग किया जा सकता है.
287 प्रतिनिधि हैं मतदाता
प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सर्वानंद साह ने बताया कि प्रखंड में मतदाता के रूप में दो जिला पार्षद, 18 मुखिया, 25 पंचायत समिति सदस्य व 242 वार्ड सदस्य शामिल है. सात जुलाई को मतदान होने की जानकारी दी गयी. मौके पर बीडीओ पीके दीक्षित, उप प्रमुख जावेद इकबाल, राघो ठाकुर, अरुण यादव, शोभित राउत, राम एकबाल साह, पप्पू चौधरी, पूरन साह, शांति देवी, सुहैल अनवर व शाहबुद्दीन खां मौजूद थे.
चोरौत. एमएलसी चुनाव को ले मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में सीओ सह प्रभारी बीडीओ राजेंद्र पाठक की मौजूदगी में पंचायत प्रतिनिधियों को चुनावी प्रशिक्षण दिया गया. मास्टर ट्रेनर उमाशंकर साह व बीएओ उमेश प्रसाद सिंह ने प्रशिक्षण दिया. मौके पर प्रमुख संजय कुमार ठाकुर, पूर्व प्रमुख डीएन मांझी, उप प्रमुख किरण देवी, मुखिया कुंदन कुमार, राम किशोर राय, विंदा कापड़ व संजु देवी समेत अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement