21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्रकारिता के अप्रतिम हस्ताक्षर थे रीगावाल

फोटो-10 पुण्यतिथि पर मौजूद पत्रकार गण– 21 वीं पुण्यतिथि पर प्रेस क्लब में पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि– पत्रकारों ने स्व रीगावाल के व्यक्तित्व व कृतित्व को याद कियासीतामढ़ी. प्रेस क्लब के तत्वावधान में सोमवार को पूर्व पत्रकार योगेंद्र रीगावाल की 21 वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. स्थानीय प्रेस क्लब भवन में अध्यक्ष अमिताभ कुमार की अध्यक्षता […]

फोटो-10 पुण्यतिथि पर मौजूद पत्रकार गण– 21 वीं पुण्यतिथि पर प्रेस क्लब में पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि– पत्रकारों ने स्व रीगावाल के व्यक्तित्व व कृतित्व को याद कियासीतामढ़ी. प्रेस क्लब के तत्वावधान में सोमवार को पूर्व पत्रकार योगेंद्र रीगावाल की 21 वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. स्थानीय प्रेस क्लब भवन में अध्यक्ष अमिताभ कुमार की अध्यक्षता में उपस्थित पत्रकारों एवं समाजसेवियों ने स्व रीगावाल के चित्र पर पुष्प माला चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित किया. वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र कुमार ने स्व रीगावाल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की चर्चा करते हुए कहा कि स्व रीगावाल गांव से चल कर पत्रकारिता, साहित्य व सामाजिक क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनायी. वह पत्रकारिता के प्रति पूरी तरह से समर्पित व्यक्ति थे. पत्रकारों के प्रति उनके दिल में अच्छी भावना थी. राम शंकर शास्त्री ने कहा कि स्व रीगावाल सरल स्वभाव के व्यक्ति थे. मिल बैठ कर किसी समस्या का निदान करना उनके स्वभाव में था. वह निर्भीक पत्रकारिता के अप्रतिम हस्ताक्षर थे. सुबोध कुमार ने स्व रीगावाल को पत्रकारिता का युग पुरुष बताया. स्व रीगावाल के ज्येष्ठ पुत्र व वरिष्ठ पत्रकार शिव कुमार ने कहा कि पत्रकारिता में उन्होंने अपनी अलग पहचान बनायी थी. मौके पर क्लब के सचिव केशव आनंद, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार, रघुनाथ प्रसाद, विजय वर्मा, नवनीत कुमार, अवध बिहारी उपाध्याय, राकेश कुमार राज, फणींद्र कुमार झा, सर्वधीर मिश्रा, धर्मेंद्र झा, आशुतोष कुमार, अनुनय कश्यप, आदित्यानंद आर्य, पवन साह, भारत गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता नीरज कुमार गोयनका समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें