27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंठबंधन का फैसला सोनिया करेंगी

सीतामढ़ीः कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा है कि कांग्रेस बिहार में किस दल के साथ समझौता करेगी, इसका फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी. वैसे उनका इरादा सूबे के सभी 40 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का है. श्री चौधरी ने कांग्रेस के वरीय नेता मो असद के राजोपट्टी स्थित आवास पर […]

सीतामढ़ीः कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा है कि कांग्रेस बिहार में किस दल के साथ समझौता करेगी, इसका फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी. वैसे उनका इरादा सूबे के सभी 40 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का है. श्री चौधरी ने कांग्रेस के वरीय नेता मो असद के राजोपट्टी स्थित आवास पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही.

प्रखंड अध्यक्षों का भाव बढ़ा

श्री चौधरी ने कहा कि प्रखंड व जिलाध्यक्ष के सहमति के बगैर चुनाव में किसी को टिकट नहीं दिया जायेगा. प्रखंड अध्यक्ष तीन प्रत्याशियों के नामों की सूची देंगे, जिस पर पार्टी अंतिम फैसला लेगी.

कहा, केंद्र सरकार ने बिहार को विभिन्न विकास योजनाओं के तहत 90 हजार करोड़ रुपया दिया है. चालू वित्तीय वर्ष में इंदिरा आवास मद में 25 फीसदी यानी 4117 करोड़ रुपये केंद्र दे चुका है. बिहार के विकास में केंद्र की महत्वपूर्णभूमिका है.

गरीबों के लिए वरदान

प्रदेश अध्यक्ष श्री चौधरी ने खाद्य सुरक्षा बिल व भूमि अधिग्रहण बिल को गरीब जनता के लिए वरदान बताया. महंगाई के सवाल पर कहा कि इस पर लगाम लगाने के लिए सरकार की कोशिश जारी है. यूपीए-वन एवं टू की उपलब्धि को जनता को बताने, संगठन की मजबूती व आगामी चुनाव की रणनीति तैयार करने के लिए 9 सितंबर से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

भव्य स्वागत

प्रेस कांफ्रेस से पूर्व मो असद ने प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय सचिव केएल शर्मा, परेश धनानी, डॉ मदन मोहन झा, प्रदेश प्रवक्ता सरबत जहां फातमी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश प्रसाद सिंह, हरखू झा, सिद्धीनाथ राय, ब्रजेश पांडेय, प्रदेश नेत्री जया कुमार व मुख्य संगठक संतोष कुमार श्रीवास्तव का भव्यस्वागत किया. उक्त नेताओं की आगवानी के साथ हीं मो असद ने सबों को अंग वस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया. उनके यहां भोजन कर सभी नेता पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए.

नरेंद्र मोदी गुजरात तक ही

श्री चौधरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी गुजरात तक हीं सीमित हैं. बिहार में मोदी का कोई हवा नहीं है. कांग्रेस बिहार में सामाजिक समरसता व विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी. मौके पर जिलाध्यक्ष विमल शुक्ला, विमल झा, मनीष सिंह, मधुरेंद्र कुमार सिंह, रामकृपाल शर्मा, सीताराम झा, सत्येंद्र कुमार तिवारी, परवेज आलम अंसारी व सीमा गुप्ता मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें