सीतामढ़ीः नगर थाना क्षेत्र के बरियारपुर हाई स्कूल के समीप शुक्रवार की दोपहर बस से कुचल कर बच्ची के जख्मी होने से गुस्साये ग्रामीणों ने शनिवार को घंटों एनएच जाम कर पुलिस व प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी किया. प्रदर्शन का बागड़ोर स्थानीय महिला व बच्चों ने थाम रखा था.
आलम यह रहा कि सीतामढ़ी-सुरसंड-बेला-परिहार के अलावा सोनबरसा रोड में पांच घंटों तक गाड़ियां जहां-तहां फंसी रही, इससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. ग्रामीण लड़की के इलाज के लिए मेडिकल खर्च के लिए एक लाख की मांग कर रहे थे. सड़क जाम में अधिकारियों को भी खूब पसीना बहाना पड़ा. नगर थाना की पुलिस ग्रामीणों को समझाने की काफी कोशिश किया, लेकिन ग्रामीण उनकी कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे.
बाद में डुमरा बीडीओ अजीत कुमार मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों एवं दुर्घटना की शिकार बच्ची का नियमानुसार मदद का आश्वासन दिया, उसके बाद शाम करीब सात बजे जाम हटा लिया गया.