24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भुगतान को लेकर उच्चस्तरीय बैठक बुलाने का आग्रह

— मुख्यमंत्री से मिला ईख कास्तकार व ईखोत्पादक संघ का प्रतिनिधिमंडल– मूल्य भुगतान की विकट समस्या से जूझ रहे किसान : नागेंद्रसीतामढ़ी : ईख कास्तकार संघ एवं ईखोत्पादक संघ, रीगा का एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिल कर ईख मूल्य भुगतान की विकट समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक […]

— मुख्यमंत्री से मिला ईख कास्तकार व ईखोत्पादक संघ का प्रतिनिधिमंडल– मूल्य भुगतान की विकट समस्या से जूझ रहे किसान : नागेंद्रसीतामढ़ी : ईख कास्तकार संघ एवं ईखोत्पादक संघ, रीगा का एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिल कर ईख मूल्य भुगतान की विकट समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक बुलाने का आग्रह किया है. संघ के महासचिव नागेंद्र प्रसाद सिंह के द्वारा दिये गये ज्ञापन में पूरे राज्य के चीनी मिलों में भुगतान की स्थिति की जानकारी देने के साथ रीगा चीनी मिल की बिगड़ी आर्थिक स्थिति की ओर ध्यान आकृष्ट कराया और कहा कि जब तक राज्य सरकार विभिन्न मदों के बकाया का भुगतान और कर्ज की व्यवस्था नहीं करेगी. ईख मूल्य का भुगतान संभव नहीं हो पा रहा है. किसान भुगतान को लेकर मारे मारे फिर रहे हैं, पर कोई सुनने वाला नहीं है. ज्ञापन में कहा गया है कि सरकार द्वारा घोषित पांच रुपये प्रति क्विंटल किसानों को 16.75 रुपया प्रति क्विंटल मिल प्रबंधन को भुगतान करने, मिल का विभिन्न मदों का बकाया 14 करोड़ रुपये का भुगतान एवं मिल द्वारा टैक्स के मद में हर वर्ष दिये जानेवाला करीब 30 करोड़ की राशि को कर्ज में तब्दील कर पूरी राशि को ईख मूल्य भुगतान करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की गयी है. प्रतिनिधिमंडल में नागेंद्र प्रसाद सिंह के अलावा लखनदेव ठाकुर, रामनरेश सिंह, रामजपु यादव, गुणानंद चौधरी, प्रमोद सिंह, कामेश नंदन सिंह, अनूठा लाल पंडित, रामवृक्ष महतो शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें