सीतामढ़ी : बिहार शिक्षा परियोजना इम्पलाइज यूनियन के आह्वान पर परियोजना कर्मी, कस्तूरबा कर्मी व समावेशी शिक्षा कर्मियों ने सेवा स्थायी करने एवं एक जनवरी 2006 के प्रभाव से वेतनमान देने की मांग को लेकर सात जून की शाम से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के पूरे कार्यों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. आठ को कस्तूरबा के कर्मी परियोजना निदेशक, पटना के कार्यालय के समक्ष धरना व प्रदर्शन करेंगे. नौ जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल के तहत धरना देंगे.
अधिकारियों को सूचना
कर्मियों ने प्रारंभिक शिक्षा व सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ को उक्त कार्यक्रमों की सूचना दी है. आग्रह किया है कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का पूर्ण संचालन अपने हाथों में लिया जाये ताकि वहां रह कर पढ़ने वाली छात्राओं को किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़ा. मांगों में कल्याण विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय जैसी सुविधा प्रदान करने, सभी कर्मियों को नियमित कर आवासीय विद्यालय जैसी सुविधा देने, इपीएफ व अवकाश की सुविधा देने आदि शामिल है. इसकी जानकारी कर्मी महेशकांत राय ने दी है.