24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालाब में डूब कर दो बच्चों की मौत

सीतामढ़ी : जिले के बाजपट्टी व रीगा प्रखंड में तालाब में डूबने से दो बालक की मौत हो गयी. दोनों की उम्र 10-10 वर्ष थी. प्रशासन ने मृतक का जायजा लिया. बाजपट्टी: प्रखंड के वनगांव के शैलेंद्र कुमार के पुत्र साकेत कुमार की गुरुवार को तालाब में डूब कर मौत हो गयी. वहां पर खेल […]

सीतामढ़ी : जिले के बाजपट्टी व रीगा प्रखंड में तालाब में डूबने से दो बालक की मौत हो गयी. दोनों की उम्र 10-10 वर्ष थी. प्रशासन ने मृतक का जायजा लिया.
बाजपट्टी: प्रखंड के वनगांव के शैलेंद्र कुमार के पुत्र साकेत कुमार की गुरुवार को तालाब में डूब कर मौत हो गयी. वहां पर खेल रहे कुछ बच्चों के हल्ला करने पर ग्रामीणों ने बालक का ेपानी से बाहर निकाला और उसे पीएचसी ले गया, जहां डॉ डीके सिंह ने बालक को मृत घोषित कर दिया.
बीडीओ ओमप्रकाश व सीओ को सूचना देने के बाद परिजन शव को दाह-संस्कार के लिए लेकर चले गये.रीगा : प्रखंड के नरहा गांव के समीप बागमती नदी की पुरानी धारा में स्नान करने के दौरान राहुल कुमार नामक बालक की डूब कर मौत हो गयी. मृतक परसौनी थाना क्षेत्र के हरपुर गांव का रहने वाला था. वह अपने ननिहाल शादी में नरहा आये हुए था. ग्रामीणों ने शव को निकाल निजी चिकित्सक डॉ सुरेश राम के यहां ले गया. वहां बालक को मृत घोषित कर दिया. पीएचसी पर चिकित्सक के नहीं रहने के बाद डॉ राम के यहां ले जाया गया था.
अपराधियों ने बाइक छीनी
रून्नीसैदपुर. एनएच-77 पर थाना क्षेत्र के गाढ़ा पेट्रॉल पंप के समीप बाइक पर सवार दो अपराधियों ने बेलसंड थाना क्षेत्र के भोरहां गांव के मो इसलाम अंसारी की बाइक छीन ली. वह सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर जा रहा था. बाइक का नंबर बीआर06एच-7881 है.
वाहन की चेकिंग
रून्नीसैदपुर. समाहरणालय गोली कांड में सजा सुनाये जाने को ले स्थानीय चौक पर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विमल कुमार सिंह के नेतृत्व में अवर निरीक्षक सत्येंद्र मांझी, केएम यादव व सहायक अवर निरीक्षक विनोद सिंह ने अभियान चलाया.
कोर्ट में पेश हुए देवेश
सीतामढ़ी. रीगा थाना क्षेत्र के चोटाहीं गांव के कोदई राम के द्वारा दायर मुकदमे में वारंट जारी होने के बाद विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर गुरुवार को न्यायिक दंडाधिकारी, प्रथम श्रेणी दीपक कुमार के कोर्ट में पेश हुए. उन्हें जमानत मिल गयी.
दो आरोपित गिरफ्तार
बैरगनिया. स्थानीय थाने की पुलिस ने बुधवार की रात अलग-अलग जगहों से दो आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने गुरुवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार लोगों में नंदवारा गांव निवासी जगदीश साह एवं बेलगंज गांव निवासी राम बहादुर महतो शामिल हैं.
भाई के साथ मारपीट
शिवहर. जिले के माधोपुर छाता गांव में छेड़खानी के विरोध करने पर करीब चौदह वर्षीय लड़की कविता कुमारी एवं उसके भाई मधुरेंद्र पासवान को कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. घायल का ईलाज सदर अस्पताल शिवहर में कराया जा रहा है. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें