Advertisement
डुमरा में कई बैंकों के एटीएम खराब, ग्राहक परेशान
डुमरा : जिला मुख्यालय, डुमरा व शांति नगर में स्थापित विभिन्न बैंकों का एटीएम इन दिनों खराब है. फलत: ग्राहकों को राशि की निकासी व खाता का बैलेंस जानने में बड़ी परेशानी हो रही है. कई एटीएम तो सप्ताह भर से खराब है. अधिकांश एटीएम में तकनीकी खराबी आ गयी है. बैंकों में उमड़ी भीड़ […]
डुमरा : जिला मुख्यालय, डुमरा व शांति नगर में स्थापित विभिन्न बैंकों का एटीएम इन दिनों खराब है. फलत: ग्राहकों को राशि की निकासी व खाता का बैलेंस जानने में बड़ी परेशानी हो रही है. कई एटीएम तो सप्ताह भर से खराब है. अधिकांश एटीएम में तकनीकी खराबी आ गयी है.
बैंकों में उमड़ी भीड़
अब अधिकांश ग्राहक एटीएम से हीं राशि की निकासी करते हैं. चाहे राशि निकालने के लिए कुछ देर लाइन में हीं लगना क्यों न पड़े. अधिकांश एटीएम के खराब रहने से ग्राहकों को संबंधित शाखा में पहुंच कर राशि की निकासी व बैलेंस की जानकारी लेनी पड़ रही है. विभिन्न बैंकों के अधिकारियों केइस मामले पर विशेष गंभीर नहीं रहने के चलते भी ग्राहकों को परेशानी हो रही है.
इन बैंकों का एटीएम खराब
डुमरा व शांति नगर में जिन बैंकों का एटीएम खराब है, उनमें क्रमश: आइडीबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया व पंजाब नेशनल बैंक शामिल है.
बैंक अधिकारियों का है कहना
एसबीआइ, डुमरा के एटीएम इंचार्ज अजीर बिहारी सिन्हा ने बताया कि शंकर चौक व बैंक के मुख्य द्वार पर लगे एटीएम में तकनीकी खराबी आ गयी है, जबकि राजोपट्टी एटीएम में नोट फंस जाने के चलते मशीन काम नहीं कर रहा है. तीनों को ठीक करने की कार्रवाई की जा रही है.
पीएनबी के शाखा प्रबंधक एसके झा ने बताया कि शांति नगर के एटीएम के खराब होने की खबर नहीं मिल सकी थी. सूचना मिलते हीं उसे ठीक कराने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. बैंक ऑफ इंडिया की डुमरा शाखा के प्रबंधक उपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि तकनीकी खराबी के चलते बड़ी बाजार स्थित एटीएम से सेवा बाधित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement