24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 अधिकारियों के वेतन पर रोक

डुमरा : संभावित बाढ़ को ले समाहरणालय में सोमवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की एक बैठक प्रभारी डीएम सह एडीएम डीएन मंडल की अध्यक्षता में हुई. बैठक से बगैर सूचना के 11 अधिकारी गायब रहे. प्रभारी डीएम ने इसे गंभीरता से लिया और उनके वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया. साथ ही नदारद रहने […]

डुमरा : संभावित बाढ़ को ले समाहरणालय में सोमवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की एक बैठक प्रभारी डीएम सह एडीएम डीएन मंडल की अध्यक्षता में हुई. बैठक से बगैर सूचना के 11 अधिकारी गायब रहे. प्रभारी डीएम ने इसे गंभीरता से लिया और उनके वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया. साथ ही नदारद रहने की बाबत स्पष्टीकरण भी पूछा गया है.
इनका रुका है वेतन
जिन अधिकारियों का वेतन रोक कर उनसे स्पष्टीकरण पूछा गया है, उनमें डीएचओ, रीगा, बैरगनिया, सोनबरसा, रून्नीसैदपुर, पुपरी व परसौनी बीडीओ के अलावा रीगा सीओ, होमगार्ड के जिला कमांडेट व विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता शामिल हैं. मौके पर सदर एसडीओ संजीव कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
15 जून के पूर्व रिपोर्ट दें
बैठक में प्रभारी डीएम ने बीडीओ व सीओ को 15 जून से पूर्व पंचायत व प्रखंड अनुश्रवण समिति की बैठक कर गरीब, विधवा, विकलांग व गर्भवती की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. अभियंता व पुलिस अधिकारियों को संवेदनशील तटबंधों की पहचान कर वहां पर अभियंता के साथ हीं पुलिस की तैनाती कराने को कहा गया.
32 बिंदुओं पर दिये टास्क
बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर संबंधित अधिकारियों से 32 बिंदुओं पर रिपोर्टमांगा गया. वर्षा मापक यंत्रों की स्थित, वर्षापात का प्रतिवेदन, कटाव निरोधी सामग्री के भंडारण, नावों की मरम्मती, निजी नाव मालिकों व नाविकों के साथ एकरारनामा करने, गैर निबंधित नावों के परिचालन पर रोक लगाने, पशु चारा समेत अन्य बिंदुओं पर ठोस कदम उठाने को कहा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें