फोटो नंबर-13, बयान दर्ज करते पुलिसकर्मी — तीनों जख्मी एसकेएमसीएच रेफर, एक की स्थिति गंभीर– सहियारा थाना के बेलाही गांव का है मृतक विकास– सीतामढ़ी-रीगा मुख्य पथ पर हुई दुर्घटनाप्रतिनिधिसीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र के खैरवा पेट्रोल पंप व मनियारी चौक के बीच सीतामढ़ी-रीगा मुख्य पथ पर रविवार की सुबह दो बाइक के आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी, वहीं तीन लोग जख्मी हो गये. मृतक की पहचान जिले के सहियारा थाना अंतर्गत बेलाही खुर्द गांव निवासी 22 वर्षीय विकास कुमार के रूप में की गयी है. घायलों में बेलाही खुर्द निवासी रवि शंकर कुमार, बसवरिया टोला वार्ड नंबर-25 निवासी प्रेम कुमार व खैरवा निवासी लक्ष्मण पासवान शामिल हंै. — हेमलेट ने बचायी रवि की जानविकास कुमार व रवि शंकर कुमार एक बाइक पर सवार होकर सीतामढ़ी से अपने घर सहियारा लौट रहे थे. इधर, दूसरे बाइक पर प्रेम कुमार व लक्ष्मण पासवान, रीगा से सीतामढ़ी की ओर लौट रहे थे. घ्दोनों बाइक की आमने-सामने में जबरदस्त टक्कर हुई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. स्थानीय लोगों ने चारों घायल को सदर अस्पताल में भरती कराया.जहां इलाज के क्रम में विकास की मौत हो गयी. वहीं तीनों घायल को प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस ने स्थल पर पहुंच कर दोनों बाइक जब्त कर लिया है. दोनों पक्ष की ओर से पुलिस ने फर्द बयान लिया है.
BREAKING NEWS
दो बाइक की टक्कर में एक की मौत, तीन जख्मी
फोटो नंबर-13, बयान दर्ज करते पुलिसकर्मी — तीनों जख्मी एसकेएमसीएच रेफर, एक की स्थिति गंभीर– सहियारा थाना के बेलाही गांव का है मृतक विकास– सीतामढ़ी-रीगा मुख्य पथ पर हुई दुर्घटनाप्रतिनिधिसीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र के खैरवा पेट्रोल पंप व मनियारी चौक के बीच सीतामढ़ी-रीगा मुख्य पथ पर रविवार की सुबह दो बाइक के आमने-सामने की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement