शिवहर : जगदीशनंदन सिंह पुस्तकालय सभागार में आप कार्यकर्ताओं की एक बैठक बिहार प्रभारी सुशील कुमार सिंह एव लोकसभा प्रभारी संकटमोचन पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुई. जिसमें लोकसभा समन्वयक शत्रुघ्न साहु को बनाया गया. जबकि सह समन्वयक दीनबंधु सिंह को बनाया गया.
इसी प्रकार शिक्षा समन्वयक बिरजु ठाकुर, छात्र समन्वयक अभिषेक कुमार, प्रखंड समन्वयक प्रभु प्रसाद कुशवाहा ,अधिवक्ता समन्वयक नवल किशोर वर्मा, किसान समन्वयक रघुनाथ प्रसाद सिंह, महिला समन्वयक सावित्री देवी, व्यापार मंडल समन्वयक भवेश कुमार, सांस्कृतिक कार्यक्रम समन्वयक पवन भारती एवं मिडिया समन्वयक वीर प्रसाद साह को बनाया गया.