27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेतन भुगतान के लिए कार्रवाई की मांग

फोटो नंबर- 31, बैठक में उपस्थित सदस्य बिहार चिकित्सा व जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की बैठकपुपरी : बिहार चिकित्सा व जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की अनुमंडल शाखा की एक बैठक पीएचसी में प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें जिला पदाधिकारी से अनुमंडल के सभी कर्मियों का वेतन भुगतान शीघ्र करने के लिए सभी निकासी […]

फोटो नंबर- 31, बैठक में उपस्थित सदस्य बिहार चिकित्सा व जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की बैठकपुपरी : बिहार चिकित्सा व जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की अनुमंडल शाखा की एक बैठक पीएचसी में प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें जिला पदाधिकारी से अनुमंडल के सभी कर्मियों का वेतन भुगतान शीघ्र करने के लिए सभी निकासी व व्ययन पदाधिकारी को अविलंब निर्देश देने की मांग की. एसीपी व एमएसीपी का सभी अभिलेख प्रखंडों से जिला मुख्यालय शीघ्र भेजने हेतु अनुरोध करने का निर्णय लिया गया. ताकि सभी कर्मियों का लंबित उन्नयन का निष्पादन हो सके. आशा, ममता कार्यकर्ता, नियमित टीकाकरण कुरियर व सभी संविदा कर्मियों को सेवा नियमित करने की मांग सर्वसम्मति से की गयी. बैठक में उपस्थित अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों से आये प्रतिनिधियों ने अपने समस्याओं को रखा, जिस पर जिला व अनुमंडल के कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने यथाशीघ्र निष्पादन का भरोसा दिलाया. अंत में नेपाल व बिहार में आये प्रलयकारी भूकंप में मृत लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. भूकंप पीडि़तों के सहयोग के लिए राशि भी इकट्ठा किया गया, जिसे जिला संघ के द्वारा राज्य शाखा को भेजने का निर्णय लिया गया. मौके पर जिला मंत्री रामाशंकर सिंह, अनुमंडल मंत्री अतुल कुमार, सच्चिदानंद कुमार, मीरा झा, नीलम कुमारी, कामिनी झा, अरुण कुमार वत्स, रामप्रीत महतो, मालती झा, अमृतकला कुमारी, दिनकर कुमार, मधु देवी, सुनीता कुमारी व रामनारायण महतो समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें