तरियानी. प्रखंड क्षेत्र के करीब सभी गांवों में बीपीएल परिवार के लोगों को कनेक्शन दिये बिना ही विद्युत विभाग की ओर से लगातार बिजली बिल भेजा जा रहा है. इसके चलते ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. ग्रामीण धर्मेंद्र कुमार सिंह, सीता देवी व अनिता देवी समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि विभाग की ओर से बीपीएल परिवार के लोगों को सिर्फ मीटर मुहैया कराया गया. उसके बाद न बिजली का कनेक्शन हुआ और न ही किसी के घर में बिजली का उपयोग हीं हो रहा है, पर विभाग की ओर से प्रतिमाह बिल भेज दिया जा रहा है, जिसके चलते लोग काफी परेशान हैं. बताया गया कि विभाग के लापरवाही पूर्ण रवैये से वे लोग परेशान हैं. हद तो यह है कि फतहपुर में पांच ऐसे व्यक्ति के नाम से बिजली बिल भेजा रहा है, जिनकी मृत्यु कई वर्ष पूर्व उनकी मृत्यु हो चुकी है. ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही व मनमानी के चलते हीं ग्रामीणों को इस प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. विभाग के अधिकारी व कर्मियों से पूछने पर सही जवाब नहीं दिया जाता है. क्या कहते हैं अधिकारी इस बाबत विद्युत विभाग के कनीय अभियंता राजीव रंजन ने बताया कि मीटर कनेक्शन लिस्ट के आधार पर बिल भेजा गया है. जिन्हें सिर्फ मीटर मिला है, वे सहायक अभियंता के पास आवेदन के साथ बिल का छाया प्रति संलग्न कर जमा करें. जांच के बाद बिल का सुधार कराया जायेगा.
BREAKING NEWS
बगैर कनेक्शन दिया जा रहा बिजली बिल
तरियानी. प्रखंड क्षेत्र के करीब सभी गांवों में बीपीएल परिवार के लोगों को कनेक्शन दिये बिना ही विद्युत विभाग की ओर से लगातार बिजली बिल भेजा जा रहा है. इसके चलते ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. ग्रामीण धर्मेंद्र कुमार सिंह, सीता देवी व अनिता देवी समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि विभाग की ओर से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement