— एक अभ्यर्थी ने अधिकारियों से की शिकायत — आमसभा की पुलिस को कोई खबर नहीं — बीडीओ का भी नहीं दी गयी थी खबर सोनबरसा : प्रखंड के बंदरझूला गांव में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-117 पर सेविका के चयन के लिए गुरुवार को आमसभा बुलायी गयी थी, लेकिन कुछ लोगों के हंगामे के चलते आमसभा का स्थगित कर सीडीपीओ चली गयी. वहीं, अभ्यर्थी गुडि़या कुमारी ने डीपीओ को दिये आवेदन में हंगामा करने वालों को असामाजिक तत्व बताया है. सीडीपीओ की मनमानी का भी जिक्र किया है. — क्या है पूरा मामला आवेदन में गुडि़या ने कहा है कि सीडीपीओ द्वारा सात मई को पत्र जारी कर 14 मई को आमसभा की तिथि तय की गयी थी. सभा के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने शोर-गुल करना शुरू कर दिया. फलत: सीडीपीओ सभा को स्थगित कर किसी को कुछ कहे बिना चली गयी. बताया है कि बिना प्रशासनिक व्यवस्था के आमसभा किया जा रहा था. पुलिस को भी खबर नहीं की गयी थी. गुडि़या ने सीडीपीओ से चलने के समय यह पूछा कि अगली आमसभा कब होगी तो वह कुछ नहीं बोली. उसका कहना है कि मार्गदर्शिका में स्पष्ट है कि किसी कारणवश आमसभा स्थगित की जाती है तो अगली आमसभा अगले सप्ताह में उसी दिन व उसी जगह पर होगी. आमसभा की पंजी में इसका जिक्र करना था, लेकिन सीडीपीओ द्वारा ऐसा नहीं किया गया. — कहते हैं थानाध्यक्ष व प्रभारी बीडीओ थानाध्यक्ष विवेक जायसवाल ने बताया कि उक्त आमसभा के बारे में सीडीपीओ द्वारा कोई सूचना नहीं दी गयी थी. इधर, प्रभारी बीडीओ एसके दत्त ने बताया कि सीडीपीओ का पत्र आया होगा, पर उनके नजर के सामने अब तक नहीं आ सका है.
BREAKING NEWS
असामाजिक तत्वों के हंगामे से आमसभा स्थगित
— एक अभ्यर्थी ने अधिकारियों से की शिकायत — आमसभा की पुलिस को कोई खबर नहीं — बीडीओ का भी नहीं दी गयी थी खबर सोनबरसा : प्रखंड के बंदरझूला गांव में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-117 पर सेविका के चयन के लिए गुरुवार को आमसभा बुलायी गयी थी, लेकिन कुछ लोगों के हंगामे के चलते आमसभा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement