— जांच में दो विधानसभा के मतदाता सूची में पाया गया नामप्रतिनिधिडुमरा : अलग-अलग विधानसभा के मतदाता सूची में नाम दर्ज करा कर दोहरे वोटिंग का प्रयोग करने वाले 6539 मतदाताओं के नाम विभाग ने मतदाता सूची से निर्वाचन हटा दिया है. बीएलओ, सहायक निर्वाचन अधिकारी व निर्वाचक निबंधक अधिकारी ने जांच में पाया कि 6539 मतदाता विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग मतदाता सूची में दोहरा नाम अंकित कराया है. यह कार्रवाई प्रथम व द्वितीय चरण के बूथ वार व विधानसभा वार जांच में की गयी है. इसी क्रम में आगामी 15 मई से तीसरे चरण के तहत मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान अंतर विधानसभा स्तरीय जांच व पहचान शुरू की जायेगी. अभियान को पूरा करने के बाद अंतिम प्रकाशन किया जायेगा. — किसी प्रखंड में कितने फर्जी वोटरजांच में रीगा के 820, बथनाहा के 919, परिहार के 876, सुरसंड के 640, बाजपट्टी के 697, सीतामढ़ी के 522, रून्नीसैदपुर के 1083 व बेलसंड के 982 मतदाता शामिल है. –कहते हंै अधिकारीप्रभारी उप निर्वाचन अधिकारी हरिशंकर राम ने बताया कि शीघ्र विभाग की ओर से एक विधानसभा से दूसरे विधानसभा के मतदाताओं की दोहरी प्रविष्टि की जांच करायी जायेगी. इसमें एक से अधिक स्थान पर नाम प्राप्त होने पर सूची से नाम हटा दिया जायेगा. उन्हें फिर से सूची में शामिल नहीं किया जायेगा. जरूरत है कि मतदाता आयोजित होने वाले शिविर में जाकर अपना नाम सूची में देख लें.
BREAKING NEWS
6539 मतदाता का नाम मतदाता सूची से हटा
— जांच में दो विधानसभा के मतदाता सूची में पाया गया नामप्रतिनिधिडुमरा : अलग-अलग विधानसभा के मतदाता सूची में नाम दर्ज करा कर दोहरे वोटिंग का प्रयोग करने वाले 6539 मतदाताओं के नाम विभाग ने मतदाता सूची से निर्वाचन हटा दिया है. बीएलओ, सहायक निर्वाचन अधिकारी व निर्वाचक निबंधक अधिकारी ने जांच में पाया कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement