24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलस्तर : दो वर्षो में चार फुट तक की गिरावट

सीतामढ़ी : जिले के विभिन्न स्थानों पर पानी के जल स्तर में लगातार कमी आ रही है. सरकार जांच के बाद जल स्तर का तैयार सरकारी आंकड़ा चौंकाने वाला है. आंकड़ा को देखने के बाद यह कहना कहीं से गलत नहीं होगा कि सीतामढ़ी पर पानी का संकट मंडराने लगा है. वर्तमान पीढ़ी को भले […]

सीतामढ़ी : जिले के विभिन्न स्थानों पर पानी के जल स्तर में लगातार कमी आ रही है. सरकार जांच के बाद जल स्तर का तैयार सरकारी आंकड़ा चौंकाने वाला है. आंकड़ा को देखने के बाद यह कहना कहीं से गलत नहीं होगा कि सीतामढ़ी पर पानी का संकट मंडराने लगा है. वर्तमान पीढ़ी को भले इस संकट से जूझना न पड़े, लेकिन आने वाली पीढ़ी के लिए पानी एक गंभीर समस्या बन जायेगी.
औसतन तीन फुट नीचे गिरा जलस्तर
जिले के सभी 17 प्रखडों के जल स्तर के अवलोकन से यह स्पष्ट होता है कि जल का स्तर तीन वर्ष मे तीन से चार फिट नीचे चला गया है जो चिंताजनक है. इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी सिद्धेश्वर प्रसाद यादव ने बताया कि 25 से 30 फिट तक जल स्तर की कमी सामान्य स्थिति मानी जाती है. फिर भी लोगों को जल संरक्षण के प्रति गंभीर होना चाहिए. जल की फिजुलखर्ची व प्रदूषित होने से बचाना चाहिए.
सबसे खराब स्थिति परिहार की
जिले के 17 प्रखंडों में सबसे खराब स्थिति परिहार प्रखंड की है. पीएचइडी की ओर से सरकार को भेज गयी रिपोर्ट में बताया गया है कि परिहार प्रखंड में16 अप्रैल 13 को बबुरवन पंचायत के पकड़िया चमार टोला में जल स्तर 10 फिट नीचे था. उसी स्थान पर 14 अप्रैल 14 को 12 फिट 9 इंच नीचे जल स्तर पाया गया और 6 अप्रैल 15 को जब उसी स्थल पर फिर जांच की गयी तो जल स्तर 14 फिट 6 इंच नी चे पाया गया.
मेजरगंज भी प्रभावित
मेजरगंज प्रखंड की बात करें तो के बसबिट्टा रघुनाथपुर निवासी जलालुद्दीन अंसारी के घर के समीप 16 अप्रैल 13 को जल स्तर की जांच की गयी तो जल स्तर 12 फिट 10 इंच नीचे पायी गयी.
14 अप्रैल 14 को इसी स्थान पर जल का स्तर 13 फिट 10 इंच नीचे पाया गया और 6 अप्रैल 15 को इसी स्थान पर पुन: जांच किया गया तो जल का स्तर 14 फिट 1 इंच नीचे पाया गया. इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि तीन वर्ष में यहां जल स्तर करीब तीन फिट नीचे चला गया है. जिले के अन्य प्रखंडों की भी यहीं स्थिति है. ऐसे में भविष्य में जलसंकट बढ़ सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें